हिंदू धर्म में सप्ताह के अलग-अलग दिन अलग-अलग देवी-देवताओं का समर्पित हैं। इस हिसाब से मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित किया गया है। कहते हैं कि मंगलवार को हनुमान जी की पूजा करने से वे बड़ी जल्दी प्रसन्न हो जाते हैं। ऐसा कहा जाता है कि जिस भक्त के ऊपर बजरंग बली यानी की हनुमान जी की कृपा होती है, उसे अपने जीवन में किसी तरह के कष्ट का सामना नहीं करना पड़ता। कहते हैं कि हनुमान जी अपने भक्त के जीवन में सुख-शांति और प्रगति लाते हैं। इन सबके बीच, क्या आप जानते हैं कि हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए अलग-अलग राशि के जातकों के लिए अलग-अलग उपाय बताए गए हैं। आज हम इसी बारे में विस्तार से बात करेंगे।
ऐसा कहा जाता है कि मेष राशि के जातकों को मंगलवार के दिन रामचरितमानस के अयोध्या-कांड का पाठ करना चाहिए। इसके साथ ही हनुमान जी के ऊपर शहद चढ़ाने की बात भी कही गई है। वृषभ राशि के लोग रामचरितमानस के उत्तर-कांड का पाठ करें और हनुमान जी को मीठी रोटियां चढ़ाएं। कहा जाता है कि मिथुन राशि के जातक रामचरितमानस के लंका-कांड का पाठ करें और हनुमान जी के समक्ष घी का दीपक जलाएं। कर्क राशि के लोग पंचमुखी हनुमंत कवच का पाठ करें। सिंह राशि के लोग रामचरितमानस के बाल-कांड का पाठ करें।
कहते हैं कि कन्या राशि के जातकों को रामचरितमानस के अरण्य-कांड का पाठ करना चाहिए। तुला राशि के जातक रमाचरितमानस के बाल-कांड का पाठ करें और हनुमान जी को खीर चढ़ाएं। वृश्चिक राशि के लोग हनुमान अष्ठक का पाठ करें। वहीं, धनु राशि के जातकों को एकमुखी हनुमंत कवच का पाठ करना चाहिए। मकर राशि के जातक रामचरितमानस के किष्किन्धा-कांड का पाठ करें और हनुमान जी को मसूर चढ़ाएं। कुंभ राशि के जातक सुंदर-कांड का पाठ करें और हनुमान जी को मीठी रोटी चढ़ाएं। वहीं, मीन राशि के लोगों को हनुमंत बाहुक का पाठ करने की बात कही गई है।