Gemini Yearly Horoscope Prediction in Hindi, Mithun Rashi Ka Varshik Rashifal (मिथुन वार्षिक राशिफल 2025): ज्योतिष शास्त्र अनुसार मिथुन राशि से स्वामी ग्रहों के राजकुमार बुध होते हैं। बुध देव को ज्योतिष में बुद्धि, व्यापार, तर्क शक्ति और ज्ञान के कारक माने जाते हैं। वहीं अगर 1 जनवरी को आपकी गोचर कुंडली की बात करें तो दूसरे भाव में मंगल ग्रह स्थित रहेंगे तो वहीं चतुर्थ भाव में केतु ग्रह हैं। तो वहीं छठे भाव में बुध तो वहीं सातवें भाव में सूर्य ग्रह रहेंगे। वहीं आठवें भाव में चंद्र और नवम भाव में शनि और शुक्र की युति रहेगी। साथ ही दशम भाव में राहु ग्रह रहेंगे। साथ ही 12वें भाव में राहु ग्रह स्थित रहेंगे आइए जानते हैं मिथुन राशि (Mithun Rashifal 2025) वालों को 2025 करियर, कारोबार और पारिवारिक जाीवन के लिए कैसा रहेगा…

मिथुन राशि वालों का काम- कारोबार (Business Of Mithun Zodiac In 2025)

काम- कारोबार की दृष्टिकोण से यह अप्रैल का समय काफी अच्छा रहेगा। वहीं अप्रैल के बाद जॉब बदल सकते हैं। मई से किस्मत का सितारा बुलंद रहेगा। वहीं व्यापारियों को मई से अच्छा लाभ होगा। साथ ही आप कोई नया कार्य शुरू कर सकते हैं। वहीं नया निवेश भी आपको मई के बाद करना चाहिए।

मिथुन राशि वालों का करियर और शिक्षा (Career Of Mithun Zodiac In 2025)

छात्रों के लिए साल 2025 काफी अच्छा साबित हो सकता है। वहीं अप्रैल के बाद समय शुभ रहेगा। शिक्षा और परीक्षा में सफलता मिल सकती है। वहीं मई से जब आपकी गोचर कुंडली के लग्न भाव में गुरु ग्रह आएंगे तो आप विदेश में जाकर पढ़ाई कर सकते हैं। साथ ही आपको किसी प्रतियोगी परीक्षा में सफलता मिल सकती है। लेकिन आपको मेहनत करनी चाहिए और लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए।

मिथुन राशि वालों की आर्थिक स्थिति (Finance Of Mithun Zodiac In 2025)

यह धनलाभ के लिए शुभ रहेगा। वहीं इस साल भाग्य चमकेगा। सुख- समृद्धि की प्राप्ति होगी। साथ ही आप धार्मिक या मांंगलिक कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं। वहीं फरवरी, मई जून, जुलाई, अक्टूबर और नवंबर में आपको अच्छा लाभ होगा। साथ ही व्यापारियों को अच्छा लाभ होगा।

मिथुन राशि वालों का वैवाहिक जीवन 2025 (Married Life And Relationship Of Mithun Zodiac In 2025)

वैदिक ज्योतिष अनुसार मिथुन राशि वालों को प्रेम संबंधों में सफलता मिल सकती है। क्योंकि साल की शुरुआत में शुक्र ग्रह की स्थिति आपकी गोचर कुंडली में अच्छी है। वहीं सप्तमेश गुरु 12वें भाव में रहेंगे। साथ ही सातवें भाव में सूर्य ग्रह रहेंगे। इसलिए थोड़ा बहुत मनमुटाव जीवनसाथी के साथ हो सकता है। खासकर आपको मई 2025 तक संभलकर चलना है। उसके बाद आपकी लव और मैरिड लाइफ अच्छी रहेगी।

मिथुन राशि वालों का स्वास्थ्य 2025 (Health Of Mithun Zodiac In 2025)

मिथुन राशि वाले लोगों को साल 2025 में सेहत को लेकर थोड़ा सावधान रहना चाहिए। साथ ही जून तक का समय थोड़ा मिलाजुला रहेगा। क्योंकि साल की शुरुआत में छठे भाव में बुध ग्रह तो वहीं आठवें भाव में चंद्रमा ग्रह रहेंगे। इसलिए सर्दी, खांसी, नजला और पेट से संबंधित परेशानी हो सकती हैं। वहीं जुलाई से सेहत अच्छी होगी। साथ ही पुरानी बीमारी से मुक्ति मिल सकती है। 

करें ये महा उपाय 2025 (Remedy For Mithun Zodiac 2025)

इस साल आपको जनवरी से अप्रैल तक हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए। साथ ही पूरी साल गणेश जी की पूजा करें। वहीं गुरुवार के दिन पीली दाल और बेसन के लड्डु का दान करें। साथ ही किसी बुजुर्ग को पीले वस्त्र दान करें। यय