Gemini Horoscope July To December 2025: मिथुन राशि के जातकों के लिए अगले 6 माह काफी खास हो सकते हैं, क्योंकि इसके लग्न भाग में देवताओं के गुरु बृहस्पति विराजमान है। ऐसे में किसी न किसी ग्रह के साथ युति करके शुभ राजयोगों का निर्माण करेंगे, जिससे शुभ फलों की प्राप्ति हो सकती है। इसके अलावा तीसरे भाव में केतु, भाग्य भाव में राहु, दशम भाव में शनि विराजमान है। इसके अवाला अन्य ग्रह एक निश्चित अवधि के बाद राशि परिवर्तन करते रहेंगे जिसका असर इस राशि के जातकों के जीवन में किसी न किसी तरह से अवश्य पड़ेगा। 13 महीनों तक गुरु आपके लग्न में गोचर करेंगे, हालांकि थोड़े समय के लिए कर्क राशि में चले जाएंगे लेकिन पुनः मिथुन में ही आ जाएंगे। यह विश्लेषण चंद्र राशि के आधार पर है। इसके अलावा आपकी मिथुन लग्न है, तो आप भी इस राशिफल को पढ़ सकते हैं। आइए जानते हैं वृषभ राशि के जातकों के लिए जुलाई से लेकर दिसंबर 2025 तक का समय कैसा रहेगा…
ज्योतिष शास्त्र में शनि और सूर्य को एक-दूसरे का प्रबल शत्रु माना गया है। ऐसे में जब दोनों एक साथ गोचर करते हैं, तो दोोनों ही पीड़ित होते हैं। मार्च से पहले शनि की दृष्टि लाभ के भाव पर थी, तो जो पैसा आपको मिलना चाहिए था, लेकिन वह अटक गया। भाग्य का भी साथ नहीं मिलेगा। इसके साथ ही नौकरी में भी किसी न किसी प्रकार की समस्या का सामना करना था। सूर्य शासन-प्रशासन के कारक हैं, सूर्य पिता के कारक हैं। पिता को कष्ट मिला होगा या पिता से संबंध खराब हुए होंगे या पिता से दूरी बनी होगी। मान-सम्मान में कमी आने के साथ भाई-बहनों से रिश्ते खराब हुए होंगे। फिर 29 मार्च को जैसे ही शनि राशि परिवर्तन करके मीन राशि में आए तो यहां पर शनि और राहु का पिशाच योग बन गया। एक ऐसा दुर्योग जिसे ज्योतिष शास्त्र में सबसे खराब योग माना जाता है। 12वें भाव पर शनि की दृष्टि थी, तो विदेश संबंधी कार्यों में बाधा आई। राहु की दृष्टि धन के भाव पर थी, तो बिना वजह के खर्चे बढ़े और धन का संचय नहीं हो पाया। परिवार में कलह और तनाव की स्थितियां बनीं। वाणी दोष के कारण झगड़े बढ़े।
18 मई को राहु जब राशि परिवर्तन करके नवम भाव में आए, तो शनि-राहु का अशुभ योग भी समाप्त हो गया। जून में मंगल के अपने मित्र सूर्य की राशि में आने के बाद कई समस्याओं से निजात मिल सकती है। जीवन में चली आ रही कई समस्याएं समाप्त हो सकती है। आपके जीवन में लंबे समय से जो समस्याएं चली आ रही थीं, उन समस्याओं से आपको राहत मिलनी शुरू हो जाएगी।
मंगल अपने मित्र की राशि सिंह राशि में आ चुके हैं और आपकी राशि के तीसरे भाव में विराजमान है। ऐसे में आपको काफी लाभ मिल सकता है। मंगल आपकी कुंडली के आठवें, छठे भाव के भी स्वामी हैं और लाभ के भाव के स्वामी हैं। तो अब आपके पराक्रम, पुरुषार्थ से आपको धन की प्राप्ति होनी शुरू होगी। धीरे-धीरे आपके जीवन की समस्याएं खत्म होंगी क्योंकि ग्रहों का गोचर अब आपके अनुकूल आ चुका है।
देवताओं के गुरु बृहस्पति की बात करें, तो सप्तम भाव के स्वामी होकर लग्न भाव में विराजमान रहेंगे। इसके साथ ही गुरु की दृष्टि सातवें भाव में पड़ेगी। ऐसे में जिन जातकों को विवाह की इच्छा थी या फिर विवाह में देरी हो रही थी, तो अब इससे छुटकारा मिल सकता है। विवाह आराम से बिना किसी बाधा के संपन्न हो सकता है। व्यापार में भी लाभ के योग बन रहे हैं। जीवनसाथी के साथ आपका रिश्ता मजबूत होगा। ऐसे में दांपत्य जीवन में खुशियां बनी रहेगी।
मंगल छठे भाव के स्वामी हैं और उन्हें शत्रु हंता कहा जाता है। ऐसे में आप अपने शत्रुओं के ऊपर विजय पा सकते हैं। आपके जीवन में जो संघर्ष की स्थिति बनी हुई थी अब उससे भी निजात मिल सकती है। आय में भी तेजी से बढ़ोतरी हो सकती है।
पापी ग्रह राहु की बात करें, तो वह भाग्य भाव में बैठे हैं। ऐसे में आपको किस्मत का पूरा साथ मिल सकता है। गुरु के प्रभाव से राहु अच्छा फल देंगे। अध्यात्म की ओर भी आपका झुकाव हो सकता है। ऐसे में तीर्थ यात्रा कर सकते हैं। अचानक से आपकी इच्छाएं पूरी होनी शुरू हो जाएंगी, क्योंकि राहु एक ऐसे ग्रह हैं जिनकी कोई लिमिट नहीं है। इसलिए अपने कुंडली में गुरु और राहु की स्थिति को मजबूत करेंगे।
मिथुन राशि वाले करें ये उपाय
- कुंडली में गुरु को मजबूत करने के लिए माता-पिता, गुरु और वरिष्ठों का पूरा सम्मान करें।
- गुरुवार के दिन स्नान करने के पानी में आधा चम्मच हल्दी मिलाकर नहाएं।
- रोजाना हल्दी-केसर का तिलक लगाएं।
- गुरुवार का व्रत रखना भी लाभकारी हो सकता है।
- विष्णु सहस्रनाम का पाठ करें।
टैरो राशिफल के अनुसार, जुलाई माह के तीसरे सप्ताह के साथ सावन माह आरंभ हो रहा है। इस सप्ताह के आरंभ में ही शनि मीन राशि में वक्री होंगे। इसके साथ ही सूर्य कर्क राशि में प्रवेश करेंगे, जिससे बुध के साथ युति करके बुधादित्य योग का निर्माण करेंगे। इसके अलावा इस सप्ताह गुरु आदित्य, धन शक्ति, गजकेसरी , महालक्ष्मी सहित कई राजयोगों का निर्माण करने वाले हैं। टैरो गुरु मधु कोटिया के अनुसार, टैरो के मुताबिक ये सप्ताह कुछ राशियों का खास हो सकता है। जानें साप्ताहिक टैरो राशिफल
डिसक्लेमर- इस लेख को विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।