Ganesh Visarjan 2023 Muhurat: हिंदू पंचांग के अनुसार, भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि के साथ गणेश उत्सव का आरंभ हो गया है, जो अनंत चतुर्दशी यानी 28 सितंबर को समाप्त होगा। गणेश उत्सव का पर्व पूरे देश में बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है। मान्यता है कि गणेश चतुर्थी के दिन भगवान गणेश की उत्पत्ति हुई थी। इसी के कारण इस दिन को गणेश उत्सव के नाम से मनाते हैं। दस दिनों तक चलने वाले इस उत्सव को गणेश जी की मूर्ति को विसर्जित करने के साथ समापन किया जाता है। अनंत चतुर्दशी के दिन घर में विराजमान बप्पा की विदाई करके जलाशय में विसर्जित कर दिया जाता है। कई भक्त कारणवश पूरे 10 दिनों तक बप्पा की मूर्ति नहीं रख पाते हैं। ऐसे में आप चाहे तो 10 दिन से पहले गणपति बप्पा की विदाई कर सकते हैं। अनुष्ठान और परंपराओं के आधार पर विसर्जन 1, 5, 3, 5, 7 और 11वें दिन किया जा सकता है। जानिए गणपति विसर्जन का शुभ मुहूर्त।

गणपति विसर्जन की तिथि और शुभ मुहूर्त

डेढ़ दिन बाद गणपति विसर्जन

तिथि- 20 सितंबर 2023, बुधवार

गणपति विसर्जन के लिए शुभ चौघड़िया मुहूर्त

प्रातःकाल का मुहूर्त (शुभ) – सुबह 11 बजकर 42 मिनट से सुबह 11 बजकर 42 मिनट तक
दोपहर का मुहूर्त (चर, लाभ) – दोपहर 02 बजकर 45 मिनट से शाम 05 बजकर 48 मिनट तक
शाम का मुहूर्त (शुभ, अमृता, चर) – शाम 07 बजकर 16 मिनट से रात 11 बजकर 42 मिनट तक

प्रातःकालीन मुहूर्त (लाभ) – रात 02 बजकर 40 मिनट से 21 सितंबर को सुबह 04 बजकर 08 मिनट

तीसरे दिन गणपति विसर्जन

तिथि- 21 सितंबर 2023, गुरुवार

गणपति विसर्जन के लिए शुभ चौघड़िया मुहूर्त

प्रातःकाल का मुहूर्त (शुभ)- सुबह 05 बजकर 37 मिनट से सुबह 07 बजकर 08 मिनट तक
प्रातःकालीन मुहूर्त (चर, लाभ, अमृत) –सुबह 10 बजकर 11 मिनट से दोपहर 02 बजकर 44 मिनट तक
दोपहर का मुहूर्त (शुभ) – शाम 04 बजकर 15 मिनट से शाम 05 बजकर 47 मिनट तक
शाम का मुहूर्त (अमृत, चर) – शाम 05 बजकर 47 मिनट से रात 08 बजकर 44 मिनट तक
रात्रि मुहूर्त (लाभ) – रात 11 बजकर 42 मिनट से 22 सितंबर रात 01 बजकर 11 मिनट

5वें दिन गणपति विसर्जन

तिथि: 23 सितंबर 2023, शनिवार

गणपति विसर्जन के लिए शुभ चौघड़िया मुहूर्त

प्रातःकाल का मुहूर्त (शुभ)- सुबह 07 बजकर 08 मिनट से सुबह 08 बजकर 39 मिनट तक
दोपहर का मुहूर्त (चर, लाभ, अमृत) – सुबह 11 बजकर 41 मिनट से शाम 04 बजकर 14 मिनट तक
सायंकाल मुहूर्त (लाभ)- शाम 05 बजकर 45 मिनट से शाम 07 बजकर 14 मिनट तक
रात्रि मुहूर्त (शुभ, अमृता, चर) – रात 08 बजकर 43 मिनट से 24 सितंबर रात 01 बजकर 10 मिनट
प्रातःकालीन मुहूर्त (लाभ) – सुबह 04 बजकर 09 मिनट से 24 सितंबर सुबह 05 बजकर 38 मिनट

7वें दिन गणपति विसर्जन

तिथि- 25 सितंबर, 2023, सोमवार

गणपति विसर्जन के लिए शुभ चौघड़िया मुहूर्त

प्रातःकाल का मुहूर्त (अमृत) – सुबह 05 बजकर 38 मिनट से सुबह 07 बजकर 09 मिनट तक
प्रातःकाल का मुहूर्त (शुभ) – सुबह 08 बजकर 39 मिनट से सुबह 10 बजकर 10 मिनट तक
दोपहर का मुहूर्त (चर, लाभ, अमृत) – दोपहर 01 बजकर 11 मिनट से दोपहर 05 बजकर 43 मिनट तक
सायंकाल मुहूर्त (चर)- शाम 05 बजकर 43 मिनट से रात 07 बजकर 12 मिनट तक
रात्रि मुहूर्त (लाभ) – रात 10 बजकर 11 मिनट से रात 11 बजकर 41 मिनट तक

अनंत चतुर्दशी या 11वें दिन गणपति विसर्जन

तिथि: 28 सितंबर, 2023, गुरुवार

गणपति विसर्जन के लिए शुभ चौघड़िया मुहूर्त

प्रातःकाल का मुहूर्त (शुभ) – सुबह 05 बजकर 39 मिनट से सुबह 07 बजकर 09 मिनट बजे तक
प्रातःकालीन मुहूर्त (चर, लाभ, अमृत) – सुबह 10 बजकर 09 बजे से दोपहर 02 बजकर 39 बजे तक
दोपहर का मुहूर्त (शुभ) – शाम 04 बजकर 10 बजे से शाम 05 बजकर 40 बजे तक
शाम का मुहूर्त (अमृत, चर) – शाम 05 बजकर 40 बजे से रात 08 बजकर 40 बजे तक
रात्रि मुहूर्त (लाभ) – रात 11 बजकर 40 से 01 बजकर 10 रात, 29 सितंबर

चतुर्दशी तिथि आरंभ – 27 सितंबर 2023 को रात 10 बजकर 18 मिनट से
चतुर्दशी तिथि समाप्त – 28 सितंबर 2023 को शाम 06 बजकर 49 मिनट तक

ऐसे करें गणेश जी का विसर्जन

एक बड़े साफ बर्तन या फिर गमले में पवित्र पानी भर लें। इसके बाद पानी को छूकर गंगा, यमुना, सरस्वती, नर्मदा, कावेरी और सिंधु नदी का ध्यान करें। इसके बाद पानी में धीमे-धीमे गणेश जी की मूर्ति रखें। इसके साथ ही इसमें हाथों से पानी डालें और मंत्र को बोलते जाएं। फिर इसे गलने के लिए छोड़ दें। मूर्ति जब गल जाएं, तो इसमें बाद में दूर्वा के अलावा कोई दूसरा पवित्र पौधा लगा दें। इसके साथ ही इस गमले को ऐसी जगह पर रखें जहां पर किसी का पैर न लगे।

गणेश विसर्जन के समय बोलें ये मंत्र

ॐ गच्छ गच्छ सुरश्रेष्ठ, स्वस्थाने परमेश्वर
यत्र ब्रह्मादयो देवाः, तत्र गच्छ हुताशन ।।
यान्तु देवगणा: सर्वे पूजामादाय मामकीम्
इष्टकामसमृद्ध्यर्थ पुनरागमनाय च।।

ॐ श्री गणेशाय नमः
ॐ श्री गणेशाय नमः
ॐ श्री गणेशाय नमः