Ganesh Bhajan: देशभर के कोने-कोने में इस समय ‘गणपति बप्पा मोरया, मंगल मूरती मोरया…’ की ही गूंज सुनाई दे रही है। आखिर हो भी न गणपति बप्पा पंडालों के साथ-साथ घरों में विराजे हैं। द्रिक पंचांग के अनुसार, हर साल भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि के साथ गणेश उत्सव आरंभ हो जाता है, जो अनंत चतुर्दशी के दिन बप्पा को विदाई देने के साथ समापत हो जाता है। इस दिनों हर कोई बप्पा को खुश करने में खोया हुआ है। हर कोई बप्पा की भक्ति में खोकर अपने हर एक दुख-दर्द को भूल बैठा है। देशभर के कोने-कोने , गली- कूचे में बस बप्पा का ही जयकारा लग रहे हैं। अगर आप भी बप्पा के हो जाना चाहते हैं, तो अफनी भक्ति को एक कदम आगे बढ़ाते हुए इस गणेश भगवान के इन भजनों क शामिल कर सकते हैं। गणपति बप्पा के सैकड़ों भजन मौजूद है, जिन्हें आप सुनते होंगे। ऐसे में गणेश जी की भजन लिस्ट में इन गानों को भी शामिल कर सकते हैं। इस भजनों के साथ बप्पा का स्मरण कर सकते हैं।
गणेश जी के लेटेस्ट भजन (Ganesh Bhajan)
हे विघ्न विनाशक जय हो,
शुभ मंगल कारक जय हो,
देवों की देव की जय हो,
प्रभु कष्ट निवारक जय हो,
गाते हैं तेरी महिमा वेद पुराण पढ़ा है,
तेरा नाम बड़ा है जग में,
तेरा नाम बड़ा है ॥
शिव-गौरा के तुम प्रिय नंदन,
तीनो लोक करे तेरा वंदन,
मात-पिता के परम पुजारी,
देवन गाये सुयश तिहारी,
बाल काल में तात से तूने युद्ध लड़ा है,
तेरा नाम बड़ा है जग में,
तेरा नाम बड़ा है ॥
तुम करुणाकर आदी-अनंता,
तुम ही सृष्टि सकल सामंता,
सागर शत नित चरण पखारे,
नाथ दसों दिक् दास तुम्हारे,
तेज से तेरे सूर्य चन्द्र और वसुंधरा है,
तेरा नाम बड़ा है जग में,
तेरा नाम बड़ा है ॥
दूसरा गणेश जी का भजन
तेरे ही कदमों पे झुकता है सर देवा और
कहीं झुकता
नहीं तेरा हाथ हो सर पे तो किसका डर हमें
कोई भी चिंता
नहीं दिल में तू बसता है नाम तेरा होठों
पे रहता हमारे
सदा भक्ति तेरी हमने सातों जन्म करनी तेरे
सिवा मेरा कोई ना है यहां बापा मोरया बापा
मोरया बापा मोरया बाप्पा मोरया बाप्पा
मोरया बाप्पा मोरया बापा मोरया बाप्पा
मोरया बापा मोरया पापा मोरया पापा मोरया
पापा मोरया पापा मोरया पापा मोरया पापा
मोरया पापा मोरया
शंख बजे ढोल बजे तेरे लिए सारा शहर है सजे
सुख करता तू दुख हरता तू तेरे घर आने से
संकट मिटे शंख बजे ढोल बजे तेरे लिए सारा
शहर है सजे सुख करता तू दुख हरता तू तेरे
घर आने से संकट मिटे तू जानता है दुनिया
की बातें तुझसे चुपा यहां
क्या आंखों में आंसू है लेके आते पूरी
करता है तू सबकी दुआ बाप्पा मोरया बाप्पा
मोरया बाप्पा मोरया बाप्पा मो मोरया बापा
मोरया बापा मोरया बापा मोरया बापा मोरया
बापा मोरया बापा
मोरया मोरया बापा
मोरया
मोरया
मोरया
पाता
तुझी सेवा करू का
जाने
अन्याय माझे म्यान कोटी
मोरेश्वरा मा तहान कोटी
गणेश जी का तीसरा भजन
जय हो गणराजा जी,
हो मै तो बलिहारी जाऊ तेरे नाम की,
गौरा के तुम लाल प्रभु जी,
अजब की शान तुम्हारी,
सबसे पहले पुजू तुमको,
पूजे दुनिया सारी,
मोरे गणराजा जी,
हो मै तो बलिहारी जाऊं तेरे नाम की ॥
बुद्धि विनायक गण पति देवा,
तेरी महिमा निराली,
हर भक्तों की विनती सुनते ,
पल मे दुविधा टाली,
चरणों मे मेरा तन,
तुझको है सब अर्पण,
गजानन राजा जी,
हो मै तो बलिहारी जाऊं तेरे नाम की ॥
परिक्रमा कर मात पिता की ,
तीनों लोक गुण गाएं,
चारों धाम हैं चरणों मे इनके ,
सबको ये समझायें,
धन्य धन्य प्रभु जी तुम,
जीते मात पिता का मन,
मोरे गण राजा जी,
हो मै तो बलिहारी जाऊं तेरे नाम की ॥
कोटी कोटी तुमको नमन है,
मोरे गणपति राजा,
श्रद्धा सुमन है तुमको अर्पण ,
मोरे गणपति राजा,
गाएं हम सब तेरे गुण,
तुमको पुजूँ हर दम,
मोरे गण राजा जी,
हो मै तो बलिहारी जाऊं तेरे नाम की ॥
