Ganesh Utsav 2024 Pics: देशभर में गणेश उत्सव का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। हर साल भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को गणेश चतुर्थी होती है। इसके साथ ही 10 दिवसीय गणेश उत्सव का आरंभ हो जाता है, जो अनंत चतुर्दशी के साथ समाप्त होता है। महाराष्ट्र के साथ-साथ देश के कौन-कौन में बप्पा के आगमन धूमधाम से किया जाता है। इस दौरान भक्त गणेश की भव्य प्रतिमाओं को घरों या फिर सार्वजनिक स्थानों पर बड़े-बड़े पंडाल बनाकर बप्पा को स्थापित करते हैं और ढोल-नगाड़ों के के साथ उनका स्वागत करते हैं। बप्पा के आगमन हर कोई खुशी खुशी करता है। ऐसे में हर एक व्यक्ति को सुखद एहसास होता है। इसके साथ ही ये समाज में एकता और भाईचारे को भी बढ़ाता है। देशभर में गणेश उत्सव के दौरान बप्पा की मनमोह लेने वाली तस्वीरें सामने आ रही है। जिन्हें देखकर बिल्कुल ऐसा लगता है,जैसे गणपति बप्पा जीवंत हो। आइए देखते हैं देश के कोने-कोने से आई बप्पा की कुछ मन मोह लेने वाली तस्वीरें….
मुंबई में गणेश उत्सव सबसे ज्यादा धूमधाम से मनाया जाता है। इस दौरान घरों के साथ-साथ काफी पंडाल भी लगाए जाते हैं। जहां बप्पा के भक्त दर्शन करने के साथ अपनी कामनाएं कहते हैं। सोशल मीडिया में गणपति बप्पा की ऐसी ही कुछ तस्वीरें काफी वायरल हो रही है। जिन्हें देखकर आप खुद को नमन करने से रोक नहीं पाएंगे।

लोकमान्य तिलक ने इसी स्थान में पहली बार की थी गणेश उत्सव का आरंभ
बता दें कि 1893 में लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक ने केसरी बाड़ा में पहला सार्वजनिक गणेशोत्सव आयोजित किया था। जो पूरे 10 दिनों तक उत्सव चढ़ा था। ये उत्सव विभिन्न कार्यक्रमों के जरिए सामाजिक कुरीतियों और छुआछूत को दूर करने के संदेश दिए गए। सामाजिक एकता और राष्ट्रीय भावना का विकास इस आयोजन का मूल था। आज भी इस जगह पर हर साल गणेश उत्सव धूमधाम से मनाया जाता है और हर साल बप्पा की मूर्ति स्थापित की जाती है।

चेंबूर में विराजित बप्पा की मूर्ति
चेंबूर के राजा का पंडाल काफी प्रसिद्ध है। इस साल भी वहां पर बप्पा की लुभाने वाली मूर्ति स्थापित की गई है। इसके अलावा चेंबूर में कई स्थानों में बप्पा की मूर्ति स्थापित की गई है। ऐसे ही बप्पा की ये शानदार तस्वीरें काफी वायरल हो रही है।

गिरगांव चा राजा
मुंबई के गिरगांव के पंडाल में भी बप्पा की शानदार मूर्ति विराजित की गई। जहां पर बप्पा के दर्शन करने के लिए भक्तों की भारी जमावड़ा लग रहा है।

घरों में भी हुआ बप्पा का आगमन
गणेश उत्सव के दौरान घरों में भी खूबसूरत डेकोरेशन करके बप्पा को विराजित किया गया। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रही है।

गणेश उत्सव के दौरान घरों में भी बप्पा को घर में धूमधाम से स्थापित करते हैं। बता दें कि हर साल बप्पा की भक्त शालिनी सिंह घर में गणपति जी को स्थापित करती हैं। उनका कहना है कि बप्पा के घर में आने से एक सुकून, नई उम्मीद जागती है कि बप्पा आए हैं, तो हर समस्या को हर लेंगे और हमारे जीवन में सुख-शांति लेकर आएंगे।


सावंतवाडी में बप्पा की मनमोहक तस्वीरें
महाराष्ट्र के सावंतवाडी में भी गणेश उत्सव के दौरान बप्पा का भव्य पंडाल बनाया गया है।
देखें बप्पा की कुछ और शानदार तस्वीरें



फोटो- इंस्टाग्राम/rohitographs


फोटो साभार – Instagram/ Nipunpanchal9/anhijeet/kun.nasta04/vishuranglani/kolhapurcha_raja_official