Vinayak Jayanti 2022: माघ महीने की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को गणेश जयंती मनायी जाती हैं। वहीं, प्रत्येक माह में कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को संकष्टी चतुर्थी और शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को विनायक चतुर्थी मनाई जाती है। इस दिन को माघी गणेश चतुर्थी, माघ विनायक चतुर्थी या तिलकुंड चतुर्थी भी कहा जाता है।
आपको बता दें कि साल 2022 में गणेश जयंती 4 फरवरी दिन, शुक्रवार को मनाई जाएगी। साथ ही इस बार दो शुभ योग यानी रवि योग और शिव योग में गणेश जयंती मनाई जाएगी। इसलिए गणेश जयंती का महत्व और भी बढ़ गया है। वहीं यह जयंती दो राशि वालों को शुभ फलदायी साबित हो सकता है। आइए जानते हैं वो 2 राशियां कौन सी हैं…
शिव और रवि योग में मनाई जाएगी जयंती:
पवित्र माघ मास में गणेश जयंती बहुत ही शुभ अवसर पर पड़ रही है। इस बार दो शुभ योग यानी रवि योग और शिव योग में गणेश जयंती मनाई जाएगी। बता दें कि इस बार गणेश जयंती पर शिव योग बन रहा है, जो 04 फरवरी को शाम 07 बजकर 10 मिनट तक रहेगा। वहीं इस दिन रवि योग भी सुबह 07 बजकर 08 मिनट से दोपहर 03 बजकर 58 मिनट तक है।
मिथुन और कन्या राशि वालों को शुभ:
मिथुन और कन्या राशि के स्वामी बुध देवता है और बुधवार का दिन भगवान गणेश जी का ही माना जाता है। इसलिए कन्या और मिथुन राशि के लोग गणेश जयंती के दिन गाय को घास या कच्ची हरी सब्जी खिलाएं। मान्यता है इससे धन संबंधी दिक्कतें जल्दी दूर हो जाती हैं। फंसे हुए धन की प्राप्ति के लिए गणपति जी को दूब घास की 21 पत्तियां अर्पित करें और उन्हें गुड़ चढ़ाएं। ऐसा करने से आपकी सभी मनोकामना पूरी होंगी। (यह भी पढ़ें)- Numerology: बेस्ट पति साबित होते हैं इन जन्मतिथि वाले लड़के, पत्नी को रखते हैं सिर आंखों पर
ऐसे करें पूजा भगवान विनायक की:
पूरे विधि विधान से भगवान गणेश की पूजा करें। उन्हें लड्डूओं का भोग लगाएं। उनके मंत्रों का जाप करें। गणेश चालीसा पढ़ें। गणेश जयंती के दिन भगवान गणेश को हरे रंग के वस्त्र दान करें। मान्यता है इससे धन-धान्य में बढ़ोतरी होने लगती है। आर्थिक स्थिति में सुधार लाने के लिए गणेश जयंती के दिन हरे रंग के कपड़े में धनिया बांधकर दान करें। गणेश जी की स्थापना करते समय उन्हें पान और सुपारी अर्पित करें। मान्यता है इससे सारी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं।
गणेश जी को पीले फूल, पीले वस्त्र और पीली मिठाई अर्पित करने से आर्थिक स्थिति मजबूत होने की मान्यता है। ऐसा कहा जाता है गणेश जयंती पर गणेश जी को नीले फूल अर्पित करने से सारे संकट दूर हो जाते हैं। (यह भी पढ़ें)- Shani Dev: इन राशि वालों को शनि साढ़ेसाती से मिलने जा रही है मुक्ति, जॉब- करियर और बिजनेस में मिल सकती है जबरदस्त सफलता