गणेश चतुर्थी का त्योहार पूरे देश में गुरुवार (13 सितंबर) को धूमधाम से मनाया जा रहा है। आज से गणेश उत्सव का पर्व प्रारंभ हो जाएगा, जो कुल दस दिनों तक चलेगा। गणेश चतुर्थी पर भगवान गणेश की पूजा करते समय कुछ खास बातों का ध्यान रखने के लिए कहा गया है। जैसे कि दीपक को कभी भी किसी दूसरे दीपक से नहीं जलाना चाहिए। मान्यता है कि इससे धन हानि हो सकती है। इसके साथ ही गणेश पूजा में जलाए गए दीपक को कभी भी खुद ही नहीं बुझाना चाहिए।
भगवान गणेश को समृद्धि, बुद्धि और सौहार्द का देवता माना गया है। दिल से भगवान गणेश की पूजा करने पर सारी मनोकामनाएं पूरी होती है। भगवान गणेश सभी लोगों बुद्धि व विवेक प्रदान करें, उनकी जीवन में खुशियां लाएं, सभी के कष्टों को दूर करें, ऐसे संदेशों के साथ आप भी अपने प्रियजनों को इस पर्व की शुभकामनाएं दें। आपके लिए कुछ शानदार मैसेज, कोट्स और संदेश लेकर आए हैं। गणेश चतुर्थी पर आप इन्हें अपनों को भेजकर इस पर्व को यादगार बना सकते हैं। अपने परिजनों और शुभचिंतकों की जिंदगी में खुशियों के लिए भगवान गणेश से प्रार्थना कर सकते हैं।
1. गणेश जी का रूप निराला है,
चेहरा भी कितना भोला भाला है,
जिसे भी आती है कोई मुसीबत,
उसे इन्ही ने संभाला है।
हैप्पी गणेश चतुर्थी.
2. गणेश की ज्योति से नूर मिलता है,
सबके दिलों को सुरूर मिलता है
जो भी जाता है गणेश के द्वार,
कुछ न कुछ जरूर मिलता है।
हैप्पी गणेश चतुर्थी.
3. सब शुभ कारज में पहले पूजा तेरी,
तुम बिना काम ना सरे, अरज सुन मेरी
रिध सिध को लेकर करो भवन में फेरी
करो ऐसी कृपा नित करूं मैं पूजा तेरी।
गणपति बाप्पामोरया.
4. दिल से जो भी मांगोगे मिलेगा,
ये गणेश जी का दरबार है,
देवों के देव वक्रतुंडा महाकाया को
अपने हर भक्त से प्यार है।
गणपति बाप्पामोरया.
5. आपका और खुशियों का, जनम-जनम का साथ हो,
आपकी तरक्की की, हर किसी की जबान पर बात हो,
जब भी कोई मुश्किल आए, माय फ्रेंड गणेशा आपके साथ हो।
हैप्पी गणेश चतुर्थी.
6. आते बड़े धूमधाम से गणपति जी,
जाते बड़े धूमधाम से गणपति जी,
आखिर सबसे पहले आकर,
हमारे दिलो में बस जाते गणपति जी।
गणपति बाबा मोरिया, मंगल मूर्ति मोरया
हैप्पी गणेश चतुर्थी.
Also Read:
जानें कब है गणेश चतुर्थी और क्या है इसका महत्व
जानिए क्यों मनाई जाती है गणेश चतुर्थी और क्या है इसका इतिहास
7. गणेश जी का रूप निराला है,
चेहरा भी कितना भोलाभाला है,
जिसे भी आती हैं कोई मुसीबत
उसे इन्हीं ने तो संभाला है।
हैप्पी गणेश चतुर्थी.
8. विध्न हरण मंगल कारण गणनायक गणराज।।
प्रथम निमंत्रण आपको सकल सुधारो काज।।
हैप्पी गणेश चतुर्थी.
9. तेरी भक्ति तो वरदान है,
जो कमाए वो धनवान है,
बिन किनारे की कश्ती है, वो देवा तुझसे जो अन्जान है।
हैप्पी गणेश चतुर्थी.
10. यूं तो मूषक सवारी तेरी,
सब पे है पहेरेदारी तेरी,
पाप की आंधिया लाख हो कभी,
ज्योती ना कभी हारी तेरी।
हैप्पी गणेश चतुर्थी.
11. तेरी धूलि का टीका किए,
देवा जो भक्त तेरा जिए,
उसे अमृत का है मोह क्या,
हंस के विष का वो प्याला पिए,
गणपति बाबा मोरिया, मंगल मूर्ति मोरया।
12. तेरी महिमा की छाया तले,
काल के रथ का पहिया चले,
एक चिंगारी प्रतिशोध से,
खड़ी रावण की लंका जले,
गणपति बाबा मोरिया, मंगल मूर्ति मोरया।
13. ज्वाला सी जलती है आंखों में उसके,
जिसके भी दिल में तेरा नाम है,
उसका कोई क्या बिगाड़े,
जिस पर तेरा आशीर्वाद है।
हैप्पी गणेश चतुर्थी.
14. धरती, अंबर और सितारे,
उसकी नजरें उतारे,
डर भी उससे डरा रे,
जिसकी रखवाला तू करता रे।
हैप्पी गणेश चतुर्थी.
15. धरती पर बारिश की बूंदे बरसे,
आप के ऊपर अपनों का प्यार बरसे,
गणेश जी से बस यही दुआ है,
आप खुशी के लिए नहीं,
खुशी आप के लिए तरसे।
हैप्पी गणेश चतुर्थी.
