Ganesh Chaturthi 2025 : हिंदू धर्म में गणेश चतुर्थी का विशेष महत्व है। यह दिन भगवान गणेश को समर्पित होता है। साथ ही गणेश को प्रसन्न करने के लिए भक्त विनायक चतुर्थी का व्रत भी रखते हैं। वैदिक पंचांग के अनुसार इस साल की अंतिम विनायक चतुर्थी पौष माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाई जाएगी. इस दिन भद्रा और पंचक का संयोग बन रहा है। लेकिन भद्रा का वास पाताल लोक में होने के कारण पूजा-पाठ पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा। आइए जानते हैं गणेश चतुर्थी तिथि और पूजा का शुभ मुहूर्त…
गणेश चतुर्थी तिथि 2025 (Kab Hai Ganesh Chaturthi)
हिंदू पंचांग के अनुसार, मार्गशीर्ष (अगहन) माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि की शुरुआत 23 दिसंबर 2025 को दोपहर 3:46 बजे से हो रहा है, जबकि इसका अंत 24 दिसंबर को दोपहर 1:31 बजे होगा। ऐसे में उदयातिथि के अनुसार गणेश चतुर्थी का व्रत 24 दिसंबर को रखा जाएगा।
गणेश चतुर्थी शुभ मुहूर्त 2025
पंचांग के अनुसार विनायक चतुर्थी की पूजा का शुभ मुहूर्त दिन में 11:18 बजे से दोपहर 1:12 बजे तक है। साथ ही इस दौरान शुभ-उत्तम मुहूर्त 11:04 बजे से लेकर दोपहर 12:22 बजे तक रहेगा। वहीं ब्रह्म मुहूर्त 05:21 बजे से लेकर 06:17 बजे तक है।
गणेश चतुर्थी पर भद्रा और पंचक का साया
इस साल की अंतिम विनायक चतुर्थी के दिन भद्रा और पंचक है। साथ ही भद्रा का प्रारंभ सुबह में 7:12 बजे से होगा और दोपहर 01:12 बजे तक रहेगा। वहीं विनायक चतुर्थी के दिन राहुकाल दोपहर में 12:21 बजे से 01:38 बजे तक रहेगा। पंचक शाम को 07:46 बजे से लेकर अगले दिन 25 दिसंबर को सुबह 07:12 बजे तक रहेगा।
गणेश चतुर्थी का महत्व
विनायक चतुर्थी का व्रत रखने से बुद्धि और विवेक में वृद्धि होती है और जीवन में आने वाली बाधाएं दूर होती हैं। साथ ही सुख- समृद्धि की प्राप्ति होती है। वहीं गणेश जी की पूजा- अर्चना करने से बुध ग्रह का अशुभ प्रभाव कम होता है।
