Ganesh Chaturthi 2024 Date Kab Ki Hai, Puja Vidhi, Shubh Muhurat Time, Samagri List, Mantra: भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि से गणेश उत्सव आरंभ हो जाता है। 10 दिनों तक चलने वाले इस पर्व का समापन अनंत चतुर्दशी के साथ होता है। इस साल गणेश चतुर्थी 7 सितंबर से आरंभ हो रहा है। इस दौरान कई शुभ योगों का भी निर्माण हो रहा है। गणेश चतुर्थी के दिन बप्पा को विधिवत तरीके से घर या फिर भव्य पंडाल में विराजित करते हैं। खासकर मुंबई में गणेश उत्सव बहुत ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है। इस साल गणेश चतुर्थी पर काफी शुभ योग भी बन रहा है। आइए जानते हैं गणेश चतुर्थी का शुभ मुहूर्त, मूर्ति स्थापना का सही समय, विधि, मंत्र सहित सब कुछ…
7 सितंबर को गणेश चतुर्थी की पूजा और मूर्ति स्थापना का शुभ मुहूर्त सुबह 11 बजकर 2 मिनट से लेकर दोपहर के 1 बजकर 33 मिनट तक रहेगा। इसके साथ ही अभिजीत मुहूर्त में बप्पा को स्थापित करना शुभ होगा। बता दें कि अभिजीत मुहूर्त सुबह 11:54 बजे से दोपहर 12:44 बजे तक है।
भाद्रपद के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि आरंभ- 6 सितंबर की दोपहर 3 बजकर 1 मिनट से शुरू
चतुर्थी तिथि समाप्त- 7 सितंबर की शाम 5 बजकर 37 मिनट तक
गणेश चतुर्थी तिथि- उदया तिथि के आधार पर गणेश चतुर्थी का पर्व 7 सितंबर 2024 को मनाया जाएगा।
