Ganesh Chaturthi 2023: हिंदू पंचांग के अनुसार, इस साल पूरे देश में गणेशोत्सव 19 सितंबर 2023, मंगलवार से शुरू हो रहा है, जो 28 सितंबर 2023 को अनंत चतुर्दशी के दिन समाप्त होगा। इस दौरान देशभर में बड़े-बड़े पंडालों में गणेश जी स्थापित होते हैं। इसके साथ ही भक्त गणपति बप्पा को घर में भी स्थापित करके विधिवत पूजा करते हैं और एक शुभ मुहूर्त में उन्हें विसर्जित करके विदा करते हैं। बता दें कि हर साल भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि के दिन से गणेश उत्सव आरंभ हो जाएगा।दस दिनों तक चलने वाला ये पर्व में बप्पा की विधिवत पूजा के साथ भोग आदि लगाते हैं। अगर आप भी इस साल गणपति बप्पा को घर में स्थापित करना चाहते हैं, तो इन बातों का जरूर ध्यान रखें, जिससे समय रहते किसी समस्या का सामना न करना पड़ें।

मुद्रा का रखें ध्यान

मार्केट में गणपति बप्पा की विभिन्न तरह की मुद्राएं मिलने लगती है। लेकिन वास्तु के हिसाब से बात करें, तो बप्पा की ऐसी मूर्ति लें जिसमें वह बैठे या फिर लेटे हुए अवस्था में हो। ऐसी मूर्ति घर लाने से सुख-समृद्धि और शांति आती है।

किस दिशा में हो गणपति की सूंड

वास्तु शास्त्र के अनुसार, गणपति जी की मूर्ति लाते समय इस बात का जरूर ध्यान रखें कि उनकी सूड़ किस ओर है। गणपति जी की ऐसी मूर्ति खरीदें जिसमें उनकी सूंड बाएं ओर मुड़ी हुई है। इस तरह के सूड़ वाली मूर्ति लगाने से सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है।

मूषक और मोदक होना जरूर

गणपति बप्पा की मूर्ति में चरणों में बैठा एक मूषक जरूर होना चाहिए। इसके साथ ही मोदक भी रखें होने चाहिए। फिर वह चाहे हाथ में ही क्यों न लिए हो।

किस तरह के गणपति जी की मूर्ति लाएं

बाजार में मूर्ति की विभिन्न प्रकार की मिलती है। ऐसे में आप इकोफ्रेंडली यानी पूरी मिट्टी से बनी ही मूर्ति लाएं, क्योंकि इसे आप आसानी से जल में प्रवाहित कर सकते हैं।

किस रंग की मूर्ति होना शुभ

घर में सुख-शांति लाने के लिए सफेद रंग की और आत्म विश्वास, सुख-समृद्धि के लिए लाल रंग की गणेश जी की मूर्ति ला सकते हैं।

डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।