गणेश चतुर्थी का त्योहार इस साल 31 अगस्त को मनाया जाएगा। वहीं इस साल सूर्य, बुध, गुरु और शनि अपनी ही स्वराशियों में विराजमान रहेंगे। यह दुर्लभ योग 300 सालों में बन रहा है। साथ ही इस साल 31 अगस्त को बुधवार, तिथि चतुर्थी, चित्रा नक्षत्र पड़ रहा है। शास्त्रों के अनुसार यही सारे संयोग गणेश जी के जन्म के समय बने थे। इसलिए इस साल गणेश चतुर्थी का महत्व और भी बढ़ गया है। आपको बता दें कि इन योगों में जो भी उपाय किए जाएंगे, वो सिद्ध हो जाएंगे। साथ ही उनका पूर्ण फल प्राप्त होगा। आइए जानते हैं धन- समृद्धि के लिए इस कौन से उपाय करना शुभ फलदायी साबित हो सकते हैं…

यंत्र की करें स्थापना

गणेश चतुर्थी के दिन गणेश यंत्र की स्थापना करें। इस यंत्र की स्थापना व पूजा करने से नकारात्मक ऊर्जा हटती है। साथ ही घर में सुख- समृद्धि का वास रहेगा। सबसे पहले यंत्र को गंगाजल से शुद्ध कर लें। इसके बाद धूप- अगरबत्ती दिखाकर यंत्र को पूजा स्थल में स्थापित करें।

धन में वृद्धि के लिए करें ये उपाय 

गणेश चतुर्थी के दिन 11 गांठ दूर्वा की बनाकर और एक हल्दी की गांठ को लेकर पीले कपड़े में बांध दें। इसके बाद अगले 10 दिनों तक इसकी पूजा करें। इसके बाद इस कपड़े को अपनी तिजोरी या फिर पैसे रखने वाली जगह पर रख लें। ऐसा करने से धन आगमन के मार्ग बनेंगे। साथ ही धन में वृद्धि होगी।

तरक्की के लिए करें ये उपाय

नौकरी व व्यापार में तरक्की के लिए गणेश चतुर्थी के दिन घर में पीले रंग की गणेशजी की प्रतिमा स्थापित कर पूजन करें। गणेश पूजन में हल्दी की पांच गांठ चढ़ाएं और फिर ‘श्री गणाधिपतये नम:’ मंत्र का जप करें। ऐसा करने से नौकरी व व्यापार में तरक्की के योग बनते हैं। साथ ही सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं।

कष्टों से मिलेगा छुटकारा

 गर आप हमेशा किसी न किसी परेशानी से घिरे रहते हैं, तो गणेश उत्सव के दौरान गणपति की पूजा करने के साथ ‘ऊं गं गौं गणपतये विघ्न विनाशिने स्वाहा’ मंत्र का 51 माला जाप करें। ऐसा करने से आपको सभी परेशानियों से मुक्ति मिलेगी। साथ ही गुप्त शत्रुओं का नाश होगा।