Guru Shukra Yuti 2025, Gajlaxmi Rajyog 2025: देवताओं की गुरु बृहस्पति को नौ ग्रहों में सबसे शक्तिशाली ग्रह में से एक माना जाता है। जो एक निश्चित अवधि के बाद राशि परिवर्तन करते हैं। वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, गुरु करीब 1 साल बाद राशि परिवर्तन करते हैं। ऐसे में दोबारा एक राशि में आने में करीब 12 साल का वक्त लग जाता है। जिसके कारण गुरु का प्रभाव हर राशि के जातकों के जीवन में लंबे समय तक रहता है। बता दें कि इस समय गुरु वृषभ राशि में विराजमान है।लेकिन मई माह में वह मिथुन राशि में प्रवेश कर जाएंगे। उसके साथ ही वह पूरे 1 साल इस राशि में रहेंगे। इस दौरान गुरु की किसी न किसी तरह से युक्ति होगी, जिससे शुभ और अशुभ लोगों का निर्माण होगा। ऐसे ही जुलाई माह में गुरु की शुक्र के साथ युति हो रही है, जिससे गजलक्ष्मी राजयोग का निर्माण हो रहा है। इस राजयोग का निर्माण होने से 12 राशियों के जीवन में किसी न किसी तरह से प्रभाव अवश्य देखने को मिलेगा। लेकिन इन तीन राशियों की सबसे अधिक किस्मत चमक सकती है। आइए जानते हैं इन लकी राशियों के बारे में…
बहुत अनलकी होते हैं ये प्लांट्स, घर में भूलकर भी न लगाएं इन्हें, वरना आ सकती है तरक्की में रुकावट
वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, गुरु बृहस्पति 14 मई को रात 11 बजकर 20 मिनट पर मिथुन राशि में प्रवेश कर जाएंगे। वहीं, शुक्र 26 जुलाई को सुबह 9 बजकर 2 मिनट पर मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे। ऐसे में 26 जुलाई को गुरु और शुक्र की युति हो रही है, जिससे गजलक्ष्मी नामक राजयोग का निर्माण होगा। ये राजयोग 21 अगस्त तक रहने वाले हैं।
मिथुन राशि (Mithun Zodiac)
इस राशि के जातकों के लिए गजलक्ष्मी राजयोग अनुकूल साबित हो सकता है। इस राशि के लग्न भाव में शुक्र और गुरु की युक्ति हो रही है, जिससे इस राशि के जातकों को भाग्य का पूरा साथ मिल सकता है। शुक्र के प्रभाव से अब विवाहितों को शादी का प्रस्ताव मिल सकता है। इसके साथ ही धन-धान्य की बढ़ोतरी हो सकती है। गजलक्ष्मी राजयोग बनने से धन-संपत्ति की अपार बढ़ोतरी होगी। आर्थिक स्थिति अच्छी रहने वाली है। इसके साथ ही भविष्य के लिए धन संचित करने में कामयाब रहेंगे। कार्यक्षेत्र की बात करें, तो लंबे समय से चली आ रही परेशानी अब समाप्त हो सकती है। आपके द्वारा की जा रही मेहनत और लगन का फल आपको मिल सकता है। उच्च अधिकारी आपकी मेहनत देखकर आपको कोई बड़ी जिम्मेदारी सौंप सकते हैं। बिजनेस में भी लाभ का योग बन रहा है। कोई सरकारी प्रोजेक्ट आपको मिल सकता है. इससे आपको काफी मुनाफा होने की योग बन रहे हैं। परिवार के साथ अच्छा समय बीतेगा। इसके साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में भी आप अच्छा कर पाएंगे। स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा।
कन्या राशि (Kanya Zodiac)
इस राशि में गजलक्ष्मी राशियों का निर्माण कर्म के भाव यानी कि दसवें भाव में हो रहा है। ऐसे में इस राशि की जातकों को हर क्षेत्र में अपार सफलता हासिल हो सकती है। नौकरीपेशा जातकों को भी लाभ मिलने की योग बन रहे हैं। नई नौकरी की तलाश कर रहे हैं जातकों को लाभ मिलेगा। इसके साथ ही बेरोजगारों को भी सफलता हासिल हो सकती है। वरिष्ठ अधिकारियों और सहकर्मियों का पूरा सहयोग मिलेगा, जिससे आप अपने लक्ष्य को पाने में सफल हो सकते हैं। बिजनेस करने वालों को भी काफी लाभ मिल सकता है. लंबे समय से रुका हुआ पैसा मिल सकता है। आपको कोई बड़ा ऑर्डर मिल सकता है, जिससे आपको खूब मुनाफा हो सकता है। स्वास्थ्य अच्छा रहने वाला है। इसके साथ ही आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी। आय के नए स्रोत खुलेंगे। अविवाहितों को शादी का प्रस्ताव आ सकता है और लव लाइफ में चली आ रही समस्याएं समाप्त होगी। जीवन में खुशियों की दस्तक हो सकती है।
कुंभ राशि (Kumbh Zodiac)
इस राशि में पंचम भाव में शुक्र और गुरु की युति हो रही है, जिससे गजलक्ष्मी राजयोग का निर्माण हो रहा है। इस राशि के जातकों के लिए भी यह राजयोग काफी लाभकारी सिद्ध हो सकता है। मनचाही इच्छा पूरी हो सकती है। आमदनी पर जबरदस्त इजाफा हो सकता है। आपके द्वारा किसी काम को लेकर बनाई गई योजनाएं सफल हो सकती हैं। आर्थिक स्थिति अच्छी रहने वाली है। नौकरी में बदलाव करने की सोच रहा है, तो इस अवधि में कर सकते हैं। ऐसे में वेतन वृद्धि के साथ-साथ पदोन्नति भी मिल सकती है। शिक्षा के क्षेत्र में अपार सफलता मिलेगी और उच्च शिक्षा पाने का सपना पूरा हो सकता है। संतान की ओर से चली आ रही समस्याएं समाप्त होगी और वह उन्नत के मार्ग में आगे बढ़ेगा। प्रेम संबंधों में आ रही समस्याएं समाप्त हो सकती हैं और पार्टनर के साथ अच्छा समय बीतेगा।
अप्रैल माह का दूसरा सप्ताह कई राशि के जातकों के लिए लकी साबित हो सकता है, क्योंकि सप्ताह भी सूर्य अपनी उच्च राशि में रहेंगे। इसके साथ ही मीन राशि में मालव्य, लक्ष्मी नारायण जैसे राजयोगों का निर्माण हो रहा है। ज्योतिषी सलोनी चौधरी के अनुसार, इस सप्ताह कई राशियों को बंपर लाभ मिल सकता है। जानें इन लकी राशियों के बारे में
डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।