Gajkesri Rajyog 2025: वैदिक ज्योतिष अनुसार अभी सुख- समृद्धि के दाता गुरु ग्रह वृष राशि में गोचर कर रहे हैं तो वहीं आपको बता दें कि 2 अप्रैल को चंद्रमा वृष राशि में संचरण करने जा रहे हैं। ऐसे में गुरु और चंद्रमा की युति बनने जा रही है। जिससे गजकेसरी राजयोग का निर्माण होगा। जिससे कुछ राशियों की किस्मत चमक सकती है। साथ ही इन लोगों को आकस्मिक धनलाभ और भाग्योदय के योग बन रहे हैं। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं…
वृष राशि (Taurus Zodiac)
आप लोगों के लिए गजकेसरी राजयोग सकारात्म सिद्ध हो सकता है। क्योंकि यह राजयोग आपकी गोचर कुंडली से लग्न भाव पर बनने जा रहा है। इसलिए इस दौरान आपके व्यक्तित्व में निखार देखने को मिलेगा। साथ ही आपके आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होगी। वहीं समाज में मान प्रतिष्ठा मिलेगी। वहीं आपके बड़े- बड़े लोगों के साथ संबंध बनेंगे, जिससे आपको भविष्य में लाभ होगा। वहीं इस अवधि में आप धन कमाने में सफल होंगे और कारोबार में जबरदस्त सफलता हासिल करेंगे साथ ही इस दौरान शादीशुदा लोगों का वैवाहिक जीवन शानदार रहेगा। वही इस दौरान जीवनसाथी की तरक्की भी हो सकती है। अविवाहित लोगों को विवाह का प्रस्ताव आ सकता है।
कर्क राशि (Cancer Zodiac)
गजकेसरी राजयोग का निर्माण होगा सिंह राशि के लोगोंं को लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। क्योंकि यह राजयोग आपकी गोचर कुंडली से 11वें भाव पर बन रहा है। इसलिए इस समय आपकी आय में जबरदस्त इजाफा देखने को मिल सकता है। साथ ही बिजनेस में वृद्धि होने के साथ आपको मान-सम्मान भी मिलेगा, जिससे आपको नए अवसर मिलेंगे। वहीं आपको निवेश से लाभ के योग बन रहे हैं। वहीं इस दौरान कामकाजी और व्यक्तिगत जीवन में आप अपनी समस्याओं का समाधान बहुत आसानी से कर पाएंगे। आर्थिक दृष्टि से भी यह राजयोग आपके लिए लाभकारी हो सकता है।
सिंह राशि (Leo Zodiac)
आप लोगों के लिए गजकेसरी राजयोग नौकरी और कारोबार के लिहाज से शुभ सिद्ध हो सकता है। क्योंकि यह राजयोग आपकी राशि से कर्म भाव पर बनने जा रहा है। इसलिए इस समय बेरोजगार लोगों को नई नौकरी के नए अवसर मिल सकते हैं। साथ ही नौकरी पेशा लोगों को इंक्रीमेंट और प्रमोशन के चांस है। साथ ही नौकरीपेशा लोगोंं का मनचाही जगह ट्रांसफर हो सकता है। कारोबारियों का काम बढ़ेगा और उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। वहीं व्यापार का विस्तार होगा।