Gajkesari Rajyoga 2024: वैदिक ज्योतिष अनुसार ग्रह समय- समय पर गोचर करके शुभ और राजयोग का निर्माण करते हैं, जिसका प्रभाव मानव जीवन और देश- दुनिया पर पड़ता है। आपको बता दें कि अभी गुरु बृहस्पति मेष राशि में संचरण कर रहे हैं और 18 जनवरी को चंद्रमा मेष राशि में भ्रमण करेंगे। जिससे इन दोनों ग्रहों की युति से गजकेसरी राजयोग का निर्माण होगा। ऐसे में इस राजयोग का प्रभाव सभी राशियों के जातकों पर पड़ेगा। लेकिन 3 राशियां ऐसी हैं, जिनको इस समय आकस्मिक धनलाभ और भाग्योदय के योग बन रहे हैं। साथ ही इन राशियों के लोगों पर चंद्रमा और गुरु का आशीर्वाद प्राप्त होगा। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं…
मेष राशि (Aries Zodiac)
आप लोगों के लिए गजकेसरी राजयोग लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। क्योंकि यह राजयोग आपकी राशि से लग्न भाव पर बनने जा रहा है। इसलिए इस समय आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। आपको मान- सम्मान और प्रतिष्ठा की प्राप्ति होगी। वहीं आपका झुकाव भौतिक सुविधाओं की तरफ अधिक होगा और आपके परिवार के लोगों के साथ आपके संबंध और बेहतर होंगे। साथ ही इस समय जीवनसाथी के साथ आपके संबंध बेहतर होंगे। वहीं आपने अपने करियर में जो लक्ष्य तय किए हैं उनको तेजी से पूरा करने में सफल रहेंगे।
मकर राशि (Makar Zodiac)
गजकेसरी राजयोग मकर राशि के जातकों को लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। क्योंकि यह राजयोग आपकी राशि से चतुर्थ भाव पर बनने जा रहा है। इसलिए इस समय आपको वाहन और प्रापर्टी का सुख प्राप्त हो सकता है। साथ ही आपको अचानक से कहीं से रुके हुए धन की प्राप्ति हो सकती है। आपका झुकाव भौतिक सुविधाओं की तरफ अधिक होगा। वहीं जिन लोगों का व्यापार रियल स्टेट, जमीन- जायदाद और प्रापर्टी से जुड़ा हुआ है, तो आपको अच्छा लाभ हो सकता है। वहीं नौकरपेशा लोगों को करियर में अच्छा लाभ मिल सकता है।
मीन राशि (Meen Zodiac)
आप लोगोंं के लिए गजकेसरी राजयोग लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। क्योंकि यह राजयोग आपकी राशि से धन और वाणी भाव पर बनने जा रहा है। इसलिए आपको समय- समय पर आकस्मिक धन की प्राप्ति हो सकती है । वहीं आपका झुकाव भौतिक सुविधाओं की तरफ अधिक होगा और आपके परिवार के लोगों के साथ आपके संबंध और बेहतर होंगे। साथ ही आपकी वाणी में प्रभाव बढ़ेगा। जिससे लोग प्रभावित होंगे। वहीं इस समय आपकी सोची हुआ योजनाएं सफल होंगी।
