Gajakesari Yoga: ज्योतिष में बृहस्पति एक प्रमुख और महत्वपूर्ण ग्रह है, जिसे आमतौर पर एक लाभकारी ग्रह माना जाता है। अब यह गोचर अपनी ही राशि में होने से विभिन्न राशियों के जीवन में चीजें अच्छी होने की उम्मीद है। हालांकि, अगर इसे अनुकूल स्थिति में नहीं रखा गया है, तो जातकों को जीवन के विभिन्न पहलुओं में नुकसान उठाना पड़ सकता है।

वैदिक ज्योतिष के गणनाओं के मुताबिक 13 अप्रैल 2022 को गुरु बृहस्पति, मीन राशि में प्रवेश किए थे। अब इसके बाद 24 नवंबर को अपनी स्वराशि मीन राशि में ही गुरु बृहस्पति मार्गी होने वाले हैं। गुरु के मार्गी होने से गजकेसरी राजयोग बन रहा है। ऐसे में कई राशियों के जीवन पर प्रभाव देखने को मिलेगा। गजकेसरी योग काफी बलवान माना जाता है। आइए जानते हैं कि किन राशियों को मिलेगा विशेष लाभ-

मेष राशि के जातकों पर गजकेसरी राजयोग का प्रभाव

Gajakesari Yoga Effect on Aries: गुरु मार्गी के कारण बनने वाला गजकेसरी योग मेष राशि वालों के लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है। इससे जातकों को बेवजह के खर्च से राहत मिलेगी और आर्थिक धन लाभ होगा। इस दौरान जातक कोई नया व्यवसाय शुरू कर सकते हैं। साथ ही नौकरी करने वाले जातकों को नई जिम्मेदारी मिल सकती है। कुछ जातकों को विदेश यात्रा पर जाने का अवसर मिल सकता है।

तुला राशि के जातकों पर गजकेसरी राजयोग का प्रभाव

Gajakesari Yoga Effect on Libra: बृहस्पति के मार्गी होने से बन रहा जगकेसरी राजयोग तुला राशि वालों के लिए शुभ समय लाएगा। अविवाहित जातकों के लिए यह समय शुभ साबित हो सकता है, इस दौरान इनकी शादी होने की पूरी संभावनाएं हैं। जातकों को पुराने रोगों से मुक्ति मिल सकती है। करियर में आर्थिक धन लाभ हो सकता है। साथ ही नौकरीपेशा वाले जातकों के काम की प्रशंसा हो सकती है। नौकरी का नया प्रस्ताव भी प्राप्त हो सकता है।

वृश्चिक राशि के जातकों पर गजकेसरी राजयोग का प्रभाव

Gajakesari Yoga Effect on Scorpio: गुरु की सीधी चाल के कारण गजकेसरी योग वृश्चिक राशि वालों के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। इस दौरान इस राशि के जातकों को काम और व्यापार में लाभ मिल सकता है। जातकों की प्रगति संभव है, साथ ही आपको अटका हुआ धन प्राप्त हो सकता है जिसके बारे में आपने सोचा था कि आपको नहीं मिलेगा। आय में वृद्धि हो सकती है। आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। छात्रों के लिए अच्छा समय है। परीक्षा-साक्षात्कार और प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी।

बृहस्पति को मजबूत करने के उपाय

  • गुरुवार का व्रत करें
  • गुरु यंत्र स्थापित करें
  • गुरु ग्रह शांति पूजा करें
  • पीले या क्रीम रंग के कपड़े पहनें
  • प्रतिदिन भक्ति भाव से भगवान शिव की आराधना करें
  • बृहस्पति से संबंधित वस्तुएं जैसे पीले वस्त्र, चने की दाल, पीले फूल, हल्दी आदि का दान करें