Gaj Kesari Rajyog: वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जातक के जन्म के समय ग्रह और नक्षत्रों की स्थिति के हिसाब से कुंडली बनाकर उसके भविष्य के बारे में कई बातें बताई जाती है। इसके साथ ही एक निश्चित अवधि के बाद ग्रहों की स्थिति में बदलाव होता रहता है जिसका फल भी हर जातक के जीवन में शुभ या फिर अशुभ पड़ता है। ग्रहों की स्थिति में बदलाव के कारण कई राजयोगों का भी निर्माण होता है, जो जीवन में किसी न किसी तरह से प्रभाव अवश्य जाती है। इन्हीं राजयोगों में से एक है गजकेसरी योग। ज्योतिष शास्त्र में इसका मतलब है कि गज यानी हाथी के ऊपर सवार सिंह। इस योग के बनने से जातकों के जीवन में काफी सकारात्मक प्रभाव पड़ता है, क्योंकि ये राजयोग चंद्रमा और गुरु बृहस्पति के कारण बनता है। आइए जानते हैं कुंडली में कैसे बनता है गजकेसरी राजयोग और इसके बनने से क्या मिलता है लाभ…

कैसे बनता है गजकेसरी योग?

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, धन के कारक गुरु बृहस्पति और मन के कारक चंद्रमा की किसी न किसी राशि में जिस भाव में युति होती है, जो गजकेसरी योग का निर्माण होता है। अगर केंद्र स्थान यानी लग्न,चौथे और दसवें भाव में गुरु के साथ-साथ चंद्र की युति होती है, तो इस योग का निर्माण होता है। इसके अलावा अगर चंद्रमा गुरु से केंद्र में हो या फिर चंद्र पर गुरु की कोई एक दृष्टि जा रही हो तो यह योग बनेगा। इसके साथ ही गुरु बृहस्पति अपनी उच्च राशि में चंद्र के साथ हो या चंद्र उच्च राशि में गुरु के साथ हो, तो गजकेसरी राजयोग का निर्माण होता है।

गजकेसरी का भावों के हिसाब से फल अलग-अलग

बता दें कि जब गुरु और चंद्रमा राशि परिवर्तन करते हैं, तो उनके भावों में भी बदलाव होता रहता है। ऐसे में 12 राशियों के 12 भावों में गजकेसरी योग बनने से अलग-अलग फल मिलता है।

पहले भाव में गजकेसरी योग

जब जातक की कुंडली में पहले भाव में गजकेसरी योग बनता है, तो वह काफी लग्जरी लाइफ जता है। इसके साथ ही जीवन में कई तरह का खुशियों का आगमन होता है। इसके साथ ही जातक नेता या फिर अभिनेता बनता है।

दूसरे भाव में में गजकेसरी योग

जब जातक की कुंडली में दूसरे भाव में गजकेसरी योग बनता है, तो उसका जन्म किसी बड़े घर में होता है। ऐसे में उसके शान-शौकत में जरा सी भी कमी नहीं होती है। इसके साथ ही जीवन में खुशियां ही खुशियां बनी रहती है।

तीसरे भाव में गजकेसरी योग

जब जातक की कुंडली में तीसरे भाव में गजकेसरी योग बनता है, तो वह जातक काफी प्रभावशाली होता है और समाज में मान-सम्मान होता है। इसके साथ ही भाई-बहनों के साथ अच्छे संबंध होते हैं।

चौथे भाव में गजकेसरी योग

किसी जातक के चौथे भाव में गजकेसरी योग बनता है, तो उसे धन-दौलत की कमी नहीं होती रहै। इसके साथ ही प्यार खूब मिलता है।

पंचम भाव में गजकेसरी योग

पंचम योग में बना गजकेसरी योग जातक को बलशाली बनाता है। इसके साथ ही वह काफी बुद्धिमान होता है। उच्च पदों की प्राप्ति होती है और कभी पैसों की कमी नहीं होती।

छठे भाव में गजकेसरी

इस भाव में गजकेसरी योग बनने जातकों के लिए थोड़ा नुकसानदेह होता है। स्वास्थ्य थोड़ा खरा बना रहता है।

​सप्तम भाव में गजकेसरी योग

इस भाव को पार्टनर का माना जाता है। अगर आपकी कुंडली में गजकेसरी योग बन रहा है, जो आपका जीवनसाथी उच्च पद में होगा। इसके साथ ही आपकी शादी अच्छे विचारों और बड़े घराने में होगी।

​अष्टम भाव में गजकेसरी योग

इस भाव के जातकों का अध्यात्म की ओर अधिक झुकाव होता है। इसके साथ ही इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती है। इन्हें आकस्मिक धन लाभ होता रहता है।

नवम भाव में गजकेसरी योग

इस भाव को भाग्य का भाव माना जाता है। ऐसे में इस भाव में जन्मे जातकों का किस्मत का पूरा साथ मिलता है। आध्यात्मिक होते हैं।

दशम भाव में गजकेसरी योग

इस भाव में गजकेसरी योग बनने से जातक राजसी ठाठ से रहता है। पिता के साथ अच्छे संबंध होते हैं। इसके साथ ही ये लोग भाग्य से ज्यादा कर्म पर विश्वास करते हैं।

​ग्यारहवें भाव में गजकेसरी योग

इसे करियर और धन का भाव माना जाता है। ऐसे में इस भाव में गजकेसरी योग बनने से अथाह धन की प्राप्ति होती है। इसके साथ ही अपनी मेहनत के फल से हमेशा सफलता के साथ खूब धन लाभ कमाते हैं।

बारहवें भाव में गजकेसरी योग

गजकेसरी योग अगर किसी व्यक्ति के बारहवें भाव में बनता है, तो इसे कमजोर माना जाता है। ऐसे में ये लोग काफी परेशान रहते हैं।

डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।

मेष वार्षिक राशिफल 2024वृषभ वार्षिक राशिफल 2024
मिथुन वार्षिक राशिफल 2024कर्क वार्षिक राशिफल 2024
सिंह वार्षिक राशिफल 2024कन्या वार्षिक राशिफल 2024
तुला वार्षिक राशिफल 2024वृश्चिक वार्षिक राशिफल 2024
धनु वार्षिक राशिफल 2024मकर वार्षिक राशिफल 2024
कुंभ वार्षिक राशिफल 2024मीन वार्षिक राशिफल 2024