Flower Astrology: पूजा और अन्य धार्मिक कार्यो में फूलों का बहुत महत्व बताया गया है। ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक सभी फूलों का अपना अलग-अलग महत्व है। गुड़हल का फूल भी बहुत ही शुभ और पवित्र माना जाता है। आइए जानते हैं कि इस फूल का प्रयोग किस भगवान की पूजा में करना शुभ होता है और इसका ज्योतिषीय महत्व क्या है।

गुड़हल के फूल का ज्योतिष में महत्व (Importance of Hibiscus Fower in Astrology)

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सूर्य देव को अर्घ्य देते समय गुड़हल का फूल चढ़ाना बहुत ही शुभ माना जाता है। इससे आर्थिक स्थिति में सुधार होने और बिगड़े काम बनने की मान्यता है। वहीं शुक्रवार के दिन 5 फूल भगवान गणेश और मां दुर्गा को चढ़ाएं और इन्हीं फूलों में से एक फूल को अपनी तिजोरी में रख दें।

ऐसा करने से बरकत बनी रहती है और धन हानि भी नहीं होती है। मान्यता के अनुसार 11 शुक्रवार को मां लक्ष्मी को गुड़हल का फूल चढ़ाने से शादी में आ रही परेशानियां दूर हो जाती है। साथ ही घर में सुख-समृद्धि भी बनी रहती है। वहीं लाल गुड़हल के फूल घर पर लगाने से मंगल दोष और सूर्य दोष से भी मुक्ति मिलने की मान्यता है। साथ ही शत्रुता भी कम होती है।

वास्तु शास्त्र में गुड़हल के फूल का महत्व (Importance of Hibiscus Flower in Vastu Shastra)

वास्तु शास्त्र के अनुसार गुड़हल के फूल को घर के उत्तर या पूर्व दिशा की ओर लगाना चाहिए। इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है। साथ ही घर में सुख-शांति का वातावरण बना रहता है।

वहीं औषधीय रूप में भी इस फूल का बहुत महत्व है। इसकी पत्तियों के सेवन से आयरन की कमी दूर होती है। साथ ही यह वजन घटाने सहित अन्य कई बीमारियों में भी लाभदायक है।