Flower Astrology: ज्योतिष और वास्तु शास्त्र में फूलों का भी बहुत बताया गया है। किन फूलों से चढ़ाने से भगवान प्रसन्न होते हैं और कौन सा फूल किस भगवान को पसंद है। इस बात की भी जानकारी ज्योतिष शास्त्र में दी गई है। आइए जानते हैं कि गुलाब के फूल का ज्योतिष और वास्तु शास्त्र में क्या महत्व है।

गुलाब के फूल का ज्योतिष शास्त्र में महत्व (Importance of Rose Flower in Astrology)

मान्यता के अनुसार बिना फूल चढ़ाए कोई भी पूजा पूरी नहीं होती है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार गुलाब का फूल भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी को अधिक पसंद है। भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा में इस फूल को चढ़ाना बहुत ही शुभ माना गया है।

वहीं इस फूल को घर पर लगाने से आपके रिश्ते मजबूत होते हैं। गूलाब की खूशबू का संबंध शुक्र ग्रह और लाल गुलाब का संबंध मंगल ग्रह से होता है। वहीं ऐसी भी मान्यता है कि नियमित रूप से मां लक्ष्मी की पूजा में गुलाब के फूल का प्रयोग करने आर्थिक लाभ होता है।

गुलाब के फूल का वास्तु शास्त्र में महत्व (Importance of Rose Flower in Vastu Shastra)

वास्तु शास्त्र के अनुसार गुलाब के पौधे को घर के उत्तर या पूर्व दिशा की ओर लगाना चाहिए। गुलाब का फूल धन की देवी मां लक्ष्मी को बहुत पसंद है। इसलिए इस फूल को घर पर लगाने से आर्थिक समृद्धि आने की मान्यता है। वहीं इस फूल से घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है,जिस कारण घर में शांति का वातावरण बना रहता है और खुशहाली भी आती है।

गुलाब के फूल का ज्योतिषीय उपाय (Remedy of Rose Flower)

ज्योतिष शास्त्र और मान्यता के अनुसार 11 मंगलवार को हनुमान जी को ताजे 11 लाल गुलाब के फूल चढ़ाने से सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं। वहीं मंगलवार के दिन भगवान शिव को 11 गुलाब के फूल चढ़ाने के कुंडली में मंगल दोष भी दूर होता है।