Flower Astrology: पूजा में फूलों का बहुत ही महत्व है। ज्योतिष शास्त्र में कई फूलों के महत्व बताए गए हैं। किस भगवान की पूजा में कौन सा फूल चढ़ाना चाहिए इस बारे में भी बताया गया है। आइए जानते हैं कि किस भगवान की पूजा में सफेद फूल चढ़ाया जाता है और इसका महत्व क्या है।

किस भगवान कि पूजा में चढ़ाया जाता है सफेद फूल

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार विद्या की देवी मां सरस्तवी की पूजा में सफेद फूलों का बहुत महत्व है। मान्यता है कि सफेद कनरे और सफेद गुलाब का फूल चढ़ाने से मां सरस्वती प्रसन्न होती हैं और उनकी कृपा प्राप्त होती है।

मां भगवती गौरी और मां लक्ष्मी को पसंद है सफेद फूल

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सफेद रंग का फूल बहुत ही पवित्र और शुभ माना जाता है। सफेद फूल मां भगवती गौरी को बहुत पसंद है। वहीं धन और वैभव की देवी मां लक्ष्मी को सफेद कमल का फूल चढ़ाना बहुत ही शुभ होता है। मान्यता है कि जो फूल भगवन को पसंद है, उन्हें उनकी पूजा में चढ़ाने से सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है। साथ ही देवता भी प्रसन्न होते हैं। वहीं एकादशी के दिन सफेद कमल का फूल भगवान कृष्ण को चढ़ाने से जीवन में हो रही समस्याएं खत्म हो जाती हैं।

सफेद फूल का वास्तु शास्त्र में महत्व

वास्तु शास्त्र के अनुसार सफेद फूल को घर में लगाने से सकारात्मक ऊर्जा आती है। इससे वैवाहिक जीवन में भी खुशियां आने की मान्यता है। साथ ही आर्थिक समस्या भी दूर होती है। परिवार में भी शांति का माहौल बना रहता है।