Budh Gochar 2024: वैदिक ज्योतिष अनुसार ग्रह समय- समय पर गोचर करके त्रिग्रही और पंचग्रही योग का निर्माण करते हैं। जिसका प्रभाव मानव जीवन और देश- दुनिया पर देखने को मिलता है। आपको बता दें कि बुध ग्रह ने वृष राशि में गोचर कर लिया है और वहीं बुध के साथ सूर्य, शुक्र, गुरु, यूरेनस भी वृषभ राशि में हैं। इसका मतलब यह है कि वृषभ राशि में कुल ग्रहों की संख्या 5 हो गई है। जिससे पंचग्रही योग का निर्माण हो गया है। इस योग का प्रभाव सभी राशियों के जातकों पर देखने को मिलेगा। लेकिन 3 राशियां ऐसी हैं, जिनकी इस समय किस्मत चमक सकती है। साथ ही नौकरी में प्रमोशन और कारोबार में लाभ के प्रबल योग बन रहे हैं। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं…
वृष राशि (Taurus Zodiac)
आप लोगों के लिए पंचग्रही योग लाभकारी साबित हो सकता है। क्योंकि यह योग आपकी राशि में ही बनने जा रहा है। इसलिए इस समय आपके आत्मविश्वाव में वृद्धि देखने को मिलेगी। साथ ही इस दौरान आर्थिक स्थिति में मजबूती आएगी। वहीं आपके सुख साधनों में भी वृद्धि होगी। इस दौरान आपकी क्रिएटिविटी भी अच्छी रहेगी। साथ ही इस समय शादीशुदा लोगों का वैवाहिक जीवन शानदार रहेगा। वहीं जो लोग अविवाहित हैं उनको विवाह का प्रस्ताव आ सकता है। साथ ही आपकी फैमिली लाइफ पहले से अच्छी बीतेगी। वहीं आपको पार्टनरशिप के काम में लाभ होगा।
कर्क राशि (Cancer Zodiac)
पंचग्रही योग बनने से कर्क राशि के जातकों के अच्छे दिन शुरू हो सकते हैं। क्योंकि यह योग आपकी राशि से इनकम और लाभ स्थान पर बन रहा है। इसलिए इस दौरान आपकी आय में जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। साथ ही आय के नए- नए स्त्रोत बन सकते हैं। वहीं आपको इस अवधि में नौकरी में सफलता और कई शुभ अवसर मिल सकते हैं। आपके प्रमोशन के योग भी बन रहे हैं। वहीं इस समय आपको पुराने निवेश से लाभ के योग बनेंगे। साथ ही इस समय आपकी इच्छाओं की पूर्ति होगी। साथ ही जो लोग शेयर बाजार, सट्टा और लॉटरी में धन का निवेश करना चाहते हैं उनके लिए समय अनुकूल है।
सिंह राशि (Leo Zodiac)
आप लोगों के लिए पंचग्रही योग लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। क्योंकि यह योग आपकी राशि से कर्म भाव पर बन रहा है। इसलिए इस समय आपको काम- कारोबार में अच्छा लाभ मिल सकता है। साथ ही जो लोग नौकरी की तलाश में हैं, उनको जॉब मिल सकती है। वहीं जो नौकरीपेशा लोग हैं उनको इस दौरान प्रमोशन से संबंधित कोई अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है। बॉस के साथ आपके संबंध पहले से काफी अच्छे रहेंगे। वहीं इस राशि के जो लोग विदेश जाने के इच्छुक हैं उन्हें विदेश जाने का चांस मिल सकता है। साथ ही अगर आप व्यापारी हैं तो आपको इस दौरान व्यापार में अच्छा लाभ हो सकता है।