Fitkari Ke Upay: खड़े नमक , किस्ट्रल की तरह दिखने वाली फिटकरी का इस्तेमाल अधिकतर घरों में किया जाता है। फिटकरी सेहत ही नहीं बल्कि रोजाना की दिनचर्या के कई कामों को आसान करने में मदद करती है। वहीं, ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, फिटकरी का इस्तेमाल करके व्यक्ति सुख-समृद्धि के साथ-साथ खुशहाली पा सकता है। इसके साथ ही बिजनेस-नौकरी में भी सफलता पा सकता है। आइए जानते हैं कि फिटकरी से कौन से उपाय करना हो सकता है लाभकारी।

मनचाही नौकरी पाने के लिए

अगर आप मनचाही नौकरी पाना चाहते हैं और इसके लिए काफी मेहनत कर रहे हैं। लेकिन कई बार इंटरव्यू तक पहुंचने के बाद असफल हो जाते हैं, तो ऐसे में फिटकरी का ये उपाय अपना सकते हैं। इसके लिए फिटकरी के पांच टुकड़े, छठ नीले फूल, एक बेल्ट (चमड़े की न हो) लें और किसी भी मास की नवमी तिथि के दिन मां दुर्गा को अर्पित कर दें और अपनी कामना कह दें। इसके बाद बेल्ट किसी कन्या को दे दें और फूलों को जल में प्रवाहित कर दें। बती हुई फिटकरी को एक लाल रंग के कपड़े में लपेट कर रख लें। जब भी आप इंटरव्यू देने जाएं, तब इस फिटकरी को अपने साथ लेकर जाएं। इससे सफलता अवश्य प्राप्त हो सकती है।

कर्ज से छुटकारा पाने के लिए

लगातार आप कर्ज के बोझ में दबे जा रहे हैं, तो बुधवार के दिन एक छोटा टुकड़ा फिटकरी का लेकर इलमें सिंदूर लगा दें। इसके बाद इसे पान में रखकर कलावा से बांध दें। बुधवार की शाम को पीपल के पेड़ के नीचे इस रखकर किसी पत्थर से दबा दें। ऐसा करने से मां लक्ष्मी अति प्रसन्न हो सकती हैं।

धन लाभ के लिए

लगातार मेहनत करने के बाद भी इतना पैसा नहीं कमा पा रहे हैं कि आराम से जीवन जी सके, तो इसके लिए रोजाना नहाने के पानी में थोड़ी सी फिटकरी डाल सकते हैं।

वास्तु दोष से निजात पाने के लिए

घर में नकारात्मक ऊर्जा और वास्तु दोष है, तो इससे छुटकारा पाने के लिए गुरुवार को छोड़कर रोजाना पोंछा लगाते समय नमक के साथ थोड़ी सी फिटकरी भी डाल लें। ऐसा करने से सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ जाएगा और सुख-समृद्धि की प्राप्ति हो सकती है।

पैसों की तंगी दूर करने के लिए

पैसों की तंगी से परेशान है और बेवजह खर्च से परेशान हो गए है, तो लाल कपड़े लेकर उसमें छोटा सा फिटकरी का टुकड़ा बांध दें। इसके बाद मां लक्ष्मी को अर्पित कर दें। विधिवत पूजा करने के बाद इसे तिजोरी, अलमारी या पैसे रखने वाले स्थान में रख दें। ऐसा करने से घर में कभी भी पैसों की कमी नहीं होगी।