Finance Monthly Horoscope, आर्थिक मासिक राशिफल जनवरी 2021: 

मेष – आपका आर्थिक पक्ष भी अच्छा रहेगा धन संचय करने में आप सफल रहेंगे, आमदनी के अनुसार ही खर्च करने की अच्छी आदत बनाएं।

वृषभ – इस राशि के जातक जनवरी के इस माह में दोस्तों के साथ पार्टी और अपनी सुख-सुविधा पर खूब धन पर सर्च कर सकते हैं जिसके कारण आर्थिक पक्ष थोड़ा डगमगा सकता है। इसलिए सोच समझकर धन खर्च करें।

मिथुन – वित्तीय रूप से यह महीना अच्छा रहेगा आप कर्ज या लोन इत्यादि इस माह चुका सकते हैं, जिससे आप मानसिक रूप से काफी शांति महसूस करेंगे।

कर्क – आर्थिक रूप से इस महीने की शुरुआत में आप कमजोर हो सकते हैं लेकिन महीने के दूसरे सप्ताह में धन से जुड़ी कई समस्याएं दूर हो जाएंगी।

सिंह – इस महीने आपको अपने खर्चों पर ध्यान देने की जरूरत है ताकि भविष्य में किसी तरह की आर्थिक परेशानी आपको न आए।

कन्या – आपके आर्थिक पक्ष पर नजर डाली जाए तो यह महीना काफी उम्दा रह सकता है आप भविष्य में अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने के लिए निवेश कर सकते हैं या किसी तरह की पॉलिसी खरीद सकते हैं।

तुला – इस राशि के जातकों की आर्थिक स्थिति इस महीने सामान्य होगी। आपको घर के जरूरी सामान पर धन खर्च करना पड़ सकता है लेकिन इससे आर्थिक स्थिति पर कोई बुरा असर नहीं पड़ेगा।

वृश्चिक – आर्थिक पक्ष में भी इस माह बेहतरी आएगी, यदि किसी तरह के कर्ज के तले आप दबे थे तो इस दौरान उसे चुका सकते हैं।

धनु – धन को संचित करने के आपके प्रयास इस माह फलीभूत हो सकते हैं। हालांकि घर के छोटे सदस्यों पर कुछ धन आपको खर्च करना पड़ सकता है।

मकर – आर्थिक पक्ष में भी मजबूती आने की संभावना है। इस दौरान आपको पता होगा कि किन चीजों पर खर्चा करना है और किन पर खर्च करने से बचना है। अपने जीवनसाथी की मदद भी आपको आर्थिक मुद्दों में मिलेगी। विवाहित जातकों को इस महीने दांपत्य जीवन में संभलकर चलने की सलाह दी जाती है। आपकी प्रतिक्रियाएं जीवनसाथी को परेशान कर सकती हैं, इसलिए शांतिपूर्ण तरीके से हर समस्या का समाधान निकालने की कोशिश करें। प्रेम जीवन सामान्य रहेगा।

कुंभ – आर्थिक रूप से थोड़ा सावधान रहने की आपको सलाह दी जाती है, धन को संचित करने के लिए अच्छा बजट प्लान आपको बनाना चाहिए।

मीन – अपने धन को संचित करने के लिए और सही तरह से निवेश करने के लिए आपको अपने जीवनसाथी या घर के वरिष्ठ सदस्यों की सलाह लेने की आवश्यकता है।