Feng Shui for Happy Family/ Feng Shui Tips for Prosperity : घर में होने वाले झगड़ों से लोग परेशान रहते हैं। अगर घर में रोज छोटी-छोटी बातों पर झगड़ा होने लगे तो परिवार के सभी सदस्यों पर इसका प्रभाव पड़ता है। परिवार के जो सदस्य भावुक होते हैं वह डिप्रेशन भी महसूस करने लगते हैं।
हर दिन होने वाले झगड़ों से मानसिक तनाव पैदा होता है जिससे व्यक्ति खुश होना भूल-सा जाता है। ऐसे में हर कोई तलाशता है कुछ ऐसे उपायों को जिससे घर की शांति और खुशियों वापस लेकर आई जा सकें। आपको बता दें कि फेंगशुई यानी चीनी वास्तु शास्त्र में ऐसे कई कारगर उपाय बताए गए हैं जिनसे घर में होने वाले क्लेशों से मुक्ति पाई जा सकती है। इन उपायों सही तरह से किया जाए तो यह कारगर साबित होते हैं।
परिवार का चित्र लगाने से आएगी खुशहाली
फेंगशुई में यह माना जाता है कि अगर ड्राइंग रूम की दक्षिण-पश्चिम दिशा में पूरे परिवार का हंसता हुआ फोटो लगाया जाए तो इससे परिवार में सकारात्मक माहौल बनता है। अगर ड्राइंग रूम में लगाना संभव न हो तो शयन कक्ष में भी फोटो लगाई जा सकती है। इस उपाय को करने से परिवार के सदस्यों में आपसी प्यार बढ़ता है। घर के क्लेशों को दूर करने में यह उपाय असरदार है।
शांति के लिए ड्रैगन के सिर वाले घोड़े हैं असरदार
फेंगशुई में घर से झगड़ो को दूर करने के लिए ड्रैगन के सिर वाले घोड़ों को शुभ माना जाता है। इससे घर में सकारात्मकता के साथ-साथ शांति आती है। इन्हें घर में रखते हुए यह ध्यान रखें कि गलती से भी इनकी पीठ एक-दूसरे की ओर न हो। यह दोनों घोड़े हमेशा एक-दूसरे की ओर देखते हुए ही रखने चाहिए। इन्हें ड्राइंग रूम में रखना अच्छा मानते हैं। इन्हें कभी भी रसोईघर, शयन कक्ष और शौचालय में नहीं रखना चाहिए।
संबंधों में मधुरता लाता है लव बर्ड
अगर आपके परिवार में रोज पति-पत्नी के झगड़े होते हैं तो फेंगशुई के मुताबिक लव बर्ड लगाने से उनके रिश्तों में प्रेम बढ़ सकता है। इसे उनके शयन कक्ष में रखना चाहिए। ध्यान रखें कि लव बर्ड में केवल दो पक्षी ही हों। तीसरा पक्षी होने पर क्लेश और बढ़ जाते हैं। जिन लव बर्ड की चोंच एक-दूसरे से मिली होती है उन्हें सबसे ज्यादा शुभ माना जाता है। यह उपाय कुछ ही दिनों में झगड़े खत्म करने में कारगर है।
ड्रैगन और फीनिक्स है प्रभावशाली
फेंगशुई में ड्रैगन और फीनिक्स को मधुर रिश्तों की स्थापना करते हैं। इन्हें पूर्व दिशा में लगाने से घर के सदस्यों का स्वास्थ्य बेहतर होता है। दक्षिण-पश्चिम में इन्हें लगाने से वैवाहिक संबंधों में मधुरता आती है। जबकि ड्राइंग रूम में रखने से घर का माहौल खुशनुमा बना रहता है।