Feng Shui Tips For Home/ Feng Shui Tips For Washroom : फेंगशुई चीनी वास्तु शास्त्र का नाम है। इसमें घर में छोटे-मोटे बदलाव करके घर की ऊर्जा को परिवर्तित किया जाता है। यह परिवर्तन इस प्रकार किया जाता है कि घर में हवा-पानी के बीच संतुलन बना रहे। माना जाता है कि जिन लोगों के घर में हवा-पानी का संतुलन बना रहता है वह फेंगशुई के मुताबिक शुभ घर होते हैं। घर के बाकी हिस्सों की तरह फेंगशुई में शौचालय के बारे में बात की गई है।
फेंगशुई टिप्स (Feng Shui Tips)
फेंगशुई में माना जाता है कि घर के मुख्य द्वार के सामने शौचालय या स्नानघर नहीं होना चाहिए। इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा फैलती है। अगर आपके घर में ऐसा है तो आपको यीन यांग बागुआ शौचालय के ऊपर लगाना चाहिए। इससे घर के दोष दूर होते हैं।
माना जाता है कि सीढ़ियों के नीचे कभी भी शौचालय या स्नानघर नहीं बनाना चाहिए। यह घर के संतुलन को बिगाड़ते हैं। पानी का सीढ़ियों के नीचे बहना अशुभ माना जाता है। अगर आपके घर में ऐसा है तो आप क्रिस्टल बॉल लगाएं। इससे दोष दूर होगा।
शौचालय की नीचे बच्चों की स्टडी टेबल या अध्ययन कक्ष नहीं बनाना चाहिए। कहते हैं कि इससे बच्चों का पढ़ाई से मन हट जाता है। माना जाता है कि जो बच्चे इस तरह के बने शयनकक्ष में पढ़ाई करते हैं वह उच्च शिक्षा नहीं प्राप्त कर पाते हैं।
एक कटोरे में समुद्री नमक भरकर उसे शौचालय में रखना चाहिए। ध्यान रहे कि यह कटोरा कांच का हो। माना जाता है कि इससे घर की सारी नकारात्मक ऊर्जा घर से बाहर निकल जाती है। शौचालय में रखा नमक अगर गीला हो जाए तो उसे बदल देना चाहिए।
शौचालय के दरवाजे को हमेशा बंद रखना चाहिए अगर यह दरवाजा खुला रहता है तो नकारात्मक ऊर्जा पूरे घर में फैलती है। इस वजह से घर में बीमारी और दुर्भाग्य आता है। यह बहुत ही सरल है इसलिए ध्यान रखें कि आपके शौचालय का दरवाजा हमेशा बंद रहे।
माना जाता है कि शौचालय या स्नानघर में रखी बालटी को हमेशा पानी से भर कर रखना चाहिए। कहते हैं कि पानी से भरी बालटी घर से नकारात्मकता को दूर करती है।