February 2021 Vrat and Tyohar: हिंदू पंचांग के मुताबिक फरवरी के दूसरे से चौथे सप्ताह में कई बड़े पर्व-त्योहार आने वाले हैं। आज यानी 7 फरवरी को षट्तिला एकादशी है, इसके साथ ही व्रतों की शुरुआत हो जाएगी। जबकि कल तिल द्वादशी का पर्व है। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार आने वाले 3 सप्ताह धार्मिक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण हैं। उनके मुताबिक हिंदू धर्म में व्रत-त्योहार पूरे विधि-विधान से मनाए जाते हैं। सनातन धर्म में इस बात का जिक्र मिलता है कि केवल ईश्वर को प्रसन्न करने के लिए ही नहीं बल्कि घर में सकारात्मकता लाने के लिए भी पूजा-पाठ, जप-तप करना जरूरी होता है।
जानिये आने वाले त्योहारों की लिस्ट:
षट्तिला एकादशी – 7 फरवरी 2021
भौम प्रदोष व्रत – 9 फरवरी 2021
मासिक शिवरात्रि – 10 फरवरी 2021
मौनी अमावस्या – 11 फरवरी 2021
कुंभ संक्रांति, माघ गुप्त नवरात्रि शुरू – 12 फरवरी 2021
गौरी तृतीया व्रत – 14 फरवरी 2021
गणेश जयंती/विनायक चतुर्थी – 15 फरवरी 2021
बसंत पंचमी/सरस्वती पूजा – 16 फरवरी 2021
दुर्गाष्टमी – 20 फरवरी 2021
गुप्त नवरात्र समापन – 21 फरवरी 2021
जया एकादशी व्रत – 23 फरवरी 2021
दांडारोपिणी पूर्णिमा – 27 फरवरी 2021
हिंदू धर्म में कई छोटे-बड़े तीज-त्योहारों को भी काफी अहमियत दी जाती है। पंचांग के मुताबिक हर तिथि जैसे कि एकादशी, द्वादशी, त्रयोदशी और चतुर्दशी का विशेष महत्व होता है। बता दें कि षट्तिला एकादशी जो कि आज है, इस खास दिन पर तिल के इस्तेमाल को जरूरी बताया गया है। इस दिन तिल खाने से, उससे स्नान करने से और दान करने से, कुल मिलाकर 6 तरीकों से तिल का उपयोग किया जाना चाहिए। आइए जानते हैं बाकी त्योहारों के महत्व को –
9 फरवरी को भौम प्रदोष व्रत रखा जाएगा, मंगलवार को पड़ने के कारण इसका नाम भौम प्रदोष होता है। हर महीने की त्रयोदशी तिथि को ये व्रत रखा जाता है। इसके बाद मासिक शिवरात्रि है, फिर 11 फरवरी को मौनी अमावस्या का व्रत रखा जाएगा। पौराणिक कथाओं के अनुसार माघी अमावस्या के ऋषि मनु का जन्म हुआ था, मनु शब्द से ही मौनी की उत्पत्ति हुई है।
हर साल माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को बसंत पंचमी का त्योहार मनाया जाता है। पौराणिक मान्यताओं के मुताबिक मां सरस्वती का जन्म बसंत पंचमी के दिन ही हुआ था, इसलिए इस दिन मां सरस्वती की पूजा होती है। फिर 19 फरवरी को अचला सप्तमी है और 23 को जया एकादशी है जिसमें भगवान विष्णु का पूजा होती है। फिर 27 फरवरी को पूर्णिमा होगी।