Ekadashi 2026 List: हिंदू धर्म में एकादशी का विशेष महत्व है। हर माह के कृष्ण और शुक्ल पक्ष पर एक-एक एकादशी पड़ती है और हर एक एकादशी का विशेष महत्व है। हर माह के शुक्ल और कृष्ण पक्ष की ग्यारहवीं तिथि को एकादशी का व्रत रखा जाता है। ऐसे में साल में कुल 24 एकादशी तिथि पड़ती है। लेकिन साल 2026 में एक माह का अधिक मास होने के कारण कुल 26 एकादशी पड़ने वाली है। एकादशी के दौरान भगवान विष्णु की विधिवत पूजा करने के साथ व्रत रखने का विधान है। इसे हरी दिन और हरि वासर के नाम से भी जाता है। मान्यता है कि एकादशी के दिन हवन,जप-तप, वैदिक कर्म कांड करने से कई गुना अधिक फलों की प्राप्ति होती है। स्कंद पुराण में भी एकादशी व्रत को करने के महत्व के बारे में विस्तार से बताया गया है। एकादशी व्रत दशमी तिथि के साथ आरंभ हो जाता है , जो द्वादशी तिथि को पारण के साथ समाप्त होता है। आइए जानते हैं साल 2026 में पड़ने वाली सभी एकादशियों की तिथि के बारे में…

10 घंटे बाद बुद्धि के दाता बुध बनाएंगे डबल राजयोग, इन राशियों की बदल सकती है किस्मत, करियर में लगाएंगे ऊंची छलांग

साल 2026 में पड़ेगी कुल 26 एकादशियां

हिंदू पंचांग के अनुसार, हर माह दो एकादशी (कृष्ण और शुक्ल पक्ष) में पड़ती है। ऐसे में पूरे साल में कुल 24 एकादशी पड़ती है। लेकिन इस साल अधिक मास होने के कारण कुल 26 एकादशियां पड़ेगी। बता दें कि हर तीसरे साल में अधिक मास होता है जिसके कारण दो एकादशी बढ़ जाती है। इस साल अधिक मास 17 मई 2026 से आरंभ होगा, जो 15 जून 2026 को समाप्त हो सकता है।

Libra Horoscope 2026: तुला राशि के जातकों को नए साल में निवेश, संपत्ति और आय में वृद्धि के संकेत, जानें वार्षिक राशिफल

दिनांकदिनएकादशी का नाम
14 जनवरीबुधवारषटतिला एकादशी
29 जनवरीगुरुवारजया एकादशी
13 फरवरीशुक्रवारविजया एकादशी
27 फरवरीशुक्रवारआमलकी एकादशी
15 मार्चरविवारपापमोचिनी एकादशी
29 मार्चरविवारकामदा एकादशी
13 अप्रैलसोमवारवरुथिनी एकादशी
27 अप्रैलसोमवारमोहिनी एकादशी
13 मईबुधवारअपरा एकादशी
27 मईबुधवारपद्मिनी एकादशी
11 जूनगुरुवारपरम एकादशी
25 जूनगुरुवारनिर्जला एकादशी
10 जुलाईशुक्रवारयोगिनी एकादशी
25 जुलाईशनिवारदेवशयनी एकादशी
09 अगस्तरविवारकामिका एकादशी
23 अगस्तरविवारश्रावण पुत्रदा एकादशी
07 सितंबरसोमवारअजा एकादशी
22 सितंबरमंगलवारपरिवर्तिनी एकादशी
06 अक्टूबरमंगलवारइन्दिरा एकादशी
22 अक्टूबरगुरुवारपापांकुशा एकादशी
05 नवंबरगुरुवाररमा एकादशी
20 नवंबरशुक्रवारदेवुत्थान एकादशी
04 दिसंबरशुक्रवारउत्पन्ना एकादशी
20 दिसंबररविवारमोक्षदा एकादशी

नए साल में मिथुन, कर्क के साथ सिंह राशि में प्रवेश करेंगे। ऐसे में वह साल के आरंभ में ही चंद्रमा के साथ युति करके गजकेसरी राजयोग का निर्माण करेंगे। ऐसे में 12 राशियों के जीवन में किसी न किसी तरह से प्रभाव देखने को मिलने वाला है। लेकिन इन तीन राशि के जातकों को किस्मत का पूरा साथ मिल सकता है। जानें इन लकी राशियों के बारे में

मेष वार्षिक राशिफल 2026वृषभ वार्षिक राशिफल 2026
मिथुन वार्षिक राशिफल 2026कर्क वार्षिक राशिफल 2026
सिंह वार्षिक राशिफल 2026कन्या वार्षिक राशिफल 2026

डिसक्लेमर- इस लेख को विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।