दुनिया में सबसे बड़ा धन सुख और शांति है। साथ ही व्यक्ति थक हारकर, परेशान होकर अपनी समस्याएं लेकर हमेशा परिवार के पास ही आता है। वहीं हर व्यक्ति यही चाहता है कि उसके घर में हमेशा सुख-शांति बनी रहे। लेकिन आपने भी यह महसूस किया होगा कि कई बार आपसी तालमेल बेहतर होने के बाद भी घर में अक्सर कलह और क्लेश का माहौल बना रहता है। इन लड़ाई-झगड़े और कलह का कारण वास्तुदोष भी हो सकता है। वास्तुशास्त्र में गृह क्लेश को दूर करने के आसान उपाय बताए गए हैं। इन उपायों को अपनाने से घर में सुख-शांति आती है और गृह क्लेश दूर होता है। आज हम आपको गृह क्लेश को दूर करने के वास्तु शास्त्र उपायों के बारे में बताएंगे…

आमने सामने न लगाएं देवी-देवता की तस्वीरें:

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर के मंदिर में कभी भी देवी-देवताओं की तस्वीर को आमने सामने नहीं लगाना चाहिए। इससे घर के सदस्यों के बीच मनमुटाव और क्लेश बढ़ती है। इसके साथ-साथ घर में एक से अधिक देवी-देवता की तस्वीर नहीं लगानी चाहिए इससे घर में लड़ाई-झगड़ा बढ़ता है। 

हनुमान जी के सामने जलाएं पंचमुखी दीपक:

मंगलवार के दिन हनुमान जी के सामने पंचमुखी दीपक प्रज्जवलित करें और अष्टगंध जलाकर उसकी सुगंध पूरे घर में फैलाएं। इससे भी घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और घर में सुख-शांति आती है।

घर में न रखें खराब बिजली के उपकरण:

वास्तु शास्त्र के अनुसार घर के हर कोने में बिजली की व्यवस्था न होना या फ्यूज बल्ब लगे रहना अशुभ माना गया है। बिजली के खराब उपकरणों को घर में नहीं रखना चाहिए। बिजली के खराब उपकरण के कारण ग्रह कलेश और तनाव बढ़ सकता है। (यह भी पढ़ें)- Mars Transit: मंगल करने जा रहे हैं धनु राशि में गोचर, 2022 में इन 4 राशि वालों को हो सकता है धन लाभ

घर में रहेगी सुख- शांति:

कलह से निपटने में केसर का भी उपाय आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। इसके लिए चुटकी भर केसर को पानी में मिलाकर स्नान करें। स्नान के बाद पूजा पाठ करें और फिर केसर का तिलक लगाएं। केसर वाला दूध पीने से भी घर में शांति आती है और क्लेश नहीं होता।

घर में न बिखरे हों जूते-चप्पल:

वास्तु शास्त्र के अनुसार कभी भी घर में जूते-चप्पल इधर-उधर नहीं फेंकने चाहिए। ऐसा करने से गृह कलेश बढ़ता है और धन की बर्बादी भी होती है। जूते-चप्पलों को पहनने के बाद हमेशा व्यवस्थित तरीके से रखना चाहिए।  (यह भी पढ़ें)- हस्तरेखा शास्त्र: अगर हाथ में हैं ये निशान, तो आपकी होगी लव मैरिज, पार्टनर मिलेगा वफादार