Dussehra 2025 Date, Time, Puja Shubh Muhurat, Vijayadashami Ravan Dahan Time LIVE Updates: सनातन धर्म में हर साल दशहरा का पर्व धूमधान से मनाया जाता है। जो इस साल 2 अक्टूबर को मनाया जाएगा। वहीं इसे विजयदशमी के नाम से भी जाना जाता है। मान्यताओं के अनुसार, इस दिन भगवान राम ने रावण और मां दुर्गा ने महिषासुर का वध किया था। इस दिन देशभर में रावण, कुंभकर्ण और मेघनाथ के पुतले जलाकर बुराई के नाश का उत्सव मनाते हैं। वहीं दशहरा पर शस्त्र पूजन करने का भी विधान है। शास्त्रों के अनुसार, दशहरा का दिन बेहद शुभ होता है और इस तिथि पर दसों दिशाएं खुली रहती हैं। ऐसे में इस दिन किया गया कोई नया काम, पूजा और उपाय जातक को कई गुना फल दिला सकते हैं। साथ ही दशहरा तिथि एक अबूझ मुहूर्त माना गया है। मतलब इसमें बिना कोई मुहूर्त देखे, सभी शुभ कार्य किए जा सकते हैं। इस साल दशहरा पर रवि, घृति और सुकर्मा योग भी बन रहे हैं। जिससे इस दिन का महत्व और भी बढ़ गया है…
धनतेरस से पहले बनेगा पावरफुल गजकेसरी राजयोग, इन राशियों के शुरू होंगे अच्छे दिन, अचानक धनलाभ के योग
दशहरा तिथि 2025 (Dussehra 2025 Tithi)
वैदिक पंचांग के अनुसार, आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि 1 अक्टूबर 2025 को शाम 7 बजकर 2 मिनट पर आरंभ हो रही है, जो 2 अक्टूबर शाम को 7 बजकर 10 मिनट पर समाप्त होगी।
रावण दहन का शुभ मुहूर्त (Dussehra 2025 Ravan Dahan Time)
इस दिन रावण दहन का शुभ मुहूर्त प्रदोष काल के समय 6 बजकर 6 मिनट से लेकर 7 बजकर 19 मिनट तक है। वहीं विशेष परिस्थिति में 7 बजकर 45 मिनट तक भी रावण दहन किया जा सकता है।
दशहरा पर शस्त्र पूजन का शुभ मुहूर्त (Vijayadashami 2025)
दशहरा पर शस्त्र पूजन का शुभ मुहूर्त दोपहर के 2 बजकर 9 मिनट से लेकर 2 बजकर 56 मिनट तक है। इस समय शस्त्र पूजन करना शुभ रहेगा।
दशहरा पर करें झाड़ू का ये उपाय (Dussehra 2025 Ke Upay)
दशहरा के दिन अपने पास के किसी मंदिर में जाकर झाड़ू का दान करें। ऐसा करने से जातक को धन की तंगी से निजात मिल सकती है और जीवन में सुख-समृद्धि आती है।
दशहरा पर करें ये उपाय (Dussehra 2025 Ke Upay)
दशहरे के दिन शमी के पेड़ की विधिवत पूजा करें। इसके साथ ही मां दुर्गा को शमी की पत्तियां चढ़ाएं। ऐसा करने से कारोबार और करियर में तरक्की मिलती है।
श्री राम की आरती (Dussehra 2025)
आरती कीजे श्रीरामलला की । पूण निपुण धनुवेद कला की ।।धनुष वान कर सोहत नीके । शोभा कोटि मदन मद फीके ।।सुभग सिंहासन आप बिराजैं । वाम भाग वैदेही राजैं ।।कर जोरे रिपुहन हनुमाना । भरत लखन सेवत बिधि नाना ।।शिव अज नारद गुन गन गावैं । निगम नेति कह पार न पावैं ।।नाम प्रभाव सकल जग जानैं । शेष महेश गनेस बखानैंभगत कामतरु पूरणकामा । दया क्षमा करुना गुन धामा ।।सुग्रीवहुँ को कपिपति कीन्हा । राज विभीषन को प्रभु दीन्हा ।।खेल खेल महु सिंधु बधाये । लोक सकल अनुपम यश छाये ।।दुर्गम गढ़ लंका पति मारे । सुर नर मुनि सबके भय टारे ।।देवन थापि सुजस विस्तारे । कोटिक दीन मलीन उधारे ।।कपि केवट खग निसचर केरे । करि करुना दुःख दोष निवेरे ।।देत सदा दासन्ह को माना । जगतपूज भे कपि हनुमाना ।।आरत दीन सदा सत्कारे । तिहुपुर होत राम जयकारे ।।कौसल्यादि सकल महतारी । दशरथ आदि भगत प्रभु झारी ।।सुर नर मुनि प्रभु गुन गन गाई । आरति करत बहुत सुख पाई ।।धूप दीप चन्दन नैवेदा । मन दृढ़ करि नहि कवनव भेदा ।।राम लला की आरती गावै । राम कृपा अभिमत फल पावै ।।
Dussehra 2025 Live: रावण दहन के बाद लकड़ी या राख लाएं कि नहीं
दशहरा के अगले दिन सुबह के समय रावण दहन की लकड़ी या फिर राख घर लाना शुभ होता है। इससे घर में सुख-शांति आती है और पैसों संबंधी हर समस्या समाप्त होती है।
दशहरा पर करें शमी के पेड़ का ये उपाय (Dussehra 2025 Upay)
दशहरे के दिन शमी के पेड़ या पौधे के नीचे दीपक जलाने से व्यक्ति को कानूनी मामलों से छुटकारा मिलता है। इसके अलावा व्यक्ति को सौभाग्य की प्राप्ति होती है।
दशहरा पर बन रहे 3 शुभ योग (Dussehra 2025 Live)
इस साल दशहरा वाले दिन पूरा दिन रवि योग रहेगा, जिससे जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। रात 12:34 बजे से 11:28 बजे तक सुकर्म योग और उसके बाद धृति योग का प्रभाव रहेगा।
यहां नहीं जलाया जाता है रावण (Dussehra 2025 Live)
रावण का जन्म स्थान माने जाने वाले बिसरख और मंदोदरी से जुड़े शहर मंदसौर में रावण को नहीं जलाया जाता है क्योंकि यहां पर लोग रावण की पूजा करते हैं।
Dussehra 2025 Live: दशहरा पर करें सुंदरकांड का पाठ
दशहरा मतलब विजयदशमी के दिन सुंदरकांड का पाठ करना मंगलकारी माना जाता है। ऐसा करने से हनुमान जी के साथ-साथ भगवान श्री राम भी अति प्रसन्न होंगे और सुख-समृद्धि की प्राप्ति होगी।
Dussehra 2025 Upay: दशहरा पर खरीदारी करना शुभ
दशहरा को अबूझ मुहूर्तों में से एक माना जाता है। आज के दिन शुभ कामों के साथ-साथ खरीदारी करना शुभ माना जाता है। नए बिजनेस की शुरुआत, पैसों का लेन-देन, इलेक्ट्रॉनिक सामान, प्रॉपर्टी की खरीदी-बिक्री के साथ वाहन खरीद सकते हैं।
वैदिक पंचांग अनुसार 2 अक्टूबर को दोपहर के 2 बजकर 9 मिनट से लेकर 2 बजकर 56 मिनट तक दशहरा पूजन के लिए सबसे उत्तम मुहूर्त रहेगा। इस दौरान शस्त्र पूजन करना सबसे शुभ होगा। मान्यता है कि विजय मुहूर्त में व्यक्ति जो भी नया या शुभ काम करेगा उससे कई गुना फल की प्राप्ति होती है।
दशहरा तिथि 2025 (Dussehra 2025 Tithi)
वैदिक पंचांग के अनुसार, आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि 1 अक्टूबर 2025 को शाम 7 बजकर 2 मिनट पर आरंभ हो रही है, जो 2 अक्टूबर शाम को 7 बजकर 10 मिनट पर समाप्त होगी।
रावण दहन 2025 शुभ मुहूर्त (Ravan Dahan 2025 Muhurat)
इस दिन रावण दहन का शुभ मुहूर्त प्रदोष काल के समय 6 बजकर 6 मिनट से लेकर 7 बजकर 19 मिनट तक है। वहीं विशेष परिस्थिति में 7 बजकर 45 मिनट तक भी रावण दहन किया जा सकता है।