Durga Ashtami 2018 Date in India: नवरात्रि का पवित्र पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। बच्चों से लेकर बड़ों तक दुर्गा मां की भक्ति में डूबे हुए नजर आ रहे हैं। मान्यता है कि नवरात्र में दुर्गा मां की आराधना करने से मनोकामनाएं पूरी होती हैं। मालूम हो कि नवरात्र का आठवां दिन बहुत ही खास माना जाता है। नवरात्र के आठवें दिन यानी कि अष्टमी को नौ कन्याओं का पूजन किया जाता है। साथ ही जो लोग पूरे नौ दिनों तक व्रत नहीं रख पाते, वे भी अष्‍टमी का व्रत रखते हैं। नवरात्र या नवरात्रि की अष्टमी का बंगाल, ओडिशा, त्रिपुरा और मणिपुर में विशेष महत्‍व है। इस दिन पंडालों में दुर्गा की नौ शक्तियों का आह्वान किया जाता है। इस आह्वान को बहुत ही शुभ फलदायी  माना गया है।

इस साल नवरात्र की अष्टमी 17 अक्टूबर, दिन बुधवार को है। ज्योतिष शास्त्र के जानकारों के मुताबिक अष्टमी का समय इस प्रकार से होगा।
अष्‍टमी तिथि प्रारंभ: 16 अक्‍टूबर 2018, सुबह 10 बजकर 16 मिनट
अष्‍टमी तिथ समाप्‍त: 17 अक्‍टूबर 2018, दोपहर 12 बजकर 49 मिनट तक।

बता दें कि नवरात्र की अष्टमी पर मां दुर्गा के आठवें रूप यानी कि महागौरी का आराधना की जाती है। ऐसी मान्यता है कि महागौरी की आराधना करने से परिवार में सुख-शांति और समृद्धि आती है। महागौरी की पूजा के बाद नौ कन्याओं और एक बालक को घर बुलाया जाता है। इन सभी की पूजा की जाती है और इन्हें हल्‍वा, पूरी और चने का भोग दिया जाता है। कुछ लोग बच्चों को उपहार देकर भी विदा करते हैं। मालूम हो कि बंगाली लोगों के लिए नवरात्र की अष्टमी खास मायने रखती है। इस दिन बंगाली लोग एकजुट होकर मां दुर्गा की प्रतिमा पर पुष्प वर्षा करते हैं। यह भक्तिमय नजारा दर्शनीय होता है।