Alcohol In Dream: लोग अक्सर सोते समय सपने देखते हैं। सपने में लोग कई बार रुपया, मंदिर, आग भी देखते हैं और हर सपने का अपना अलग अर्थ होता है। लेकिन क्या आपने कभी सपने में खुद को शराब पीते या फेकते देखा है और अगर हा तो क्या आपको उसका मतलब मालूम है। दरअसल स्वप्न शास्त्र में शुभ और अशुभ दोनों प्रकार के सपनों का वर्णन मिलता है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि अगर आपको सपने में खुद को शराब पीते दिखाई दें या आप शराब को देखते हैं तो उसका क्या मतलब होता है…
खुद को शराब पीते देखना:
स्वप्न शास्त्र अनुसार अगर आप सपने में खुद को शराब पीते देखते हैं। तो यह एक शुभ संकेत है। मतलब आने वाले समय आपको धन की प्राप्ति हो सकती है। अगर आपका धन कहीं फंसा हुआ तो मिल सकता है। व्यापार में मुनाफा अच्छा हो सकता है।
अगर सपने में आपको दिखे शराब की दुकान:
अगर सपने में आपको शराब की दुकान दिखाई दे तो भविष्य के लिए एक अशुभ संकेत है। मतलब आने वाले दिनों में आपको किसी परेशानी का सामना करना पड़े या किसी आर्थिक संकट से आपको गुजरना पड़े। या आपका धन कहीं डूब जाए।
किसी दोस्त को शराब पीते देखना:
स्वप्न शास्त्र अनुसार अगर आप किसी दोस्त को शराब पीते देखते हैं। तो आपके लिए यह एक शुभ संकेत हैं। मतलब आने वाले समय में दोस्त आपकी कोई मदद कर सकता है। या फिर आपका कोई काम दोस्त के द्वारा निकल सकता है।
अगर फेकते हुए दिखे शराब:
अगर आप सपने में खुद या किसी और को शराब फेकते हुए दिखाई देते हैं तो यह आपके लिए शुभ संकेत है। मतलब आपको कहीं से आकस्मिक धनलाभ हो सकता है। या किसी समस्या से आपको निजात मिल सकती है। व्यापार में अच्छा मुनाफा हो सकता है।