Swapan Shastra (स्वप्न शास्त्र): रात्रि में सोते समय कई बार हम सपनों की दुनिया में चले जाते हैं। स्वप्नशास्त्र अनुसार सपनों की कई श्रेणियां होती हैं। कुछ सपने हमें प्रसन्नता प्रदान करते हैं तो कुछ सपनों के आने से हम भयभीत हो जाते हैं। कई बार हम उन लोगों को सपनों में देखते हैं जो अब इस दुनिया में नहीं रहे। तो कई दफा जिंदा लोगों को सपनों में मरा हुआ देखते हैं। जानते हैं क्या होता है ऐसे सपनों का मतलब…
यदि घर परिवार का कोई सदस्य बीमार होकर मृत्यु को प्राप्त हुआ हो और वह सपने में एकदम स्वस्थ दिखाई दे तो इसका अर्थ है कि मरने के बाद उसका जन्म किसी अच्छे स्थान पर हो चुका है। यह सपना संकेत देता है कि अब आप उनके बारे में सोचकर खुद को परेशान न करें। स्वप्न शास्त्र अनुसार इसे आश्वासन स्वप्न का नाम दिया गया है।
यदि आपके जानने में किसी स्वस्थ व्यक्ति की मृत्यु हो गई हो और वह सपने में बीमार दिखाई दे तो यह इस बात का संकेत है कि उसकी कोई इच्छा है। जिसे वह आपके माध्यम से पूरी कराना चाहता है। यदि संभव हो तो आप उनकी इस इच्छा को अवश्य पूरी करें। इससे स्वर्गवासी व्यक्ति की आत्मा को शांति मिलेगी।
कई बार सपने में स्वर्गवासी परिजन दिखते तो हैं लेकिन वह कुछ बोलते नहीं है। ऐसे सपने को हम समझ नहीं पाते। स्वप्नशास्त्र में बताया गया है कि ऐसे सपने में हमारे परिजन हमारे जीवन में चल रही गतिविधियों के बारे में आगाह करते हैं। यानी हम वर्तमान में कुछ गलत कार्य करने जा रहे हैं या फिर कुछ गलत करने की सोच रहे हैं।
यदि सपने में मरे हुए परिजन आकर हमें आशीर्वाद दें रहे हैं तो इसका मतलब है कि आप जो भी काम करने की सोच रहे हैं उसमें आपको सफलता प्राप्त होगी। तो वहीं सपने में मृत परिजन दुखी दिखाई दें तो इसका मतलब वो हमारे किसी कार्य से खुश नहीं हैं। कई बार मृत परिजन सपने में आकर हमसे कोई वस्तु मांगते हैं लेकिन कुछ बोलते नहीं है। जैसे स्वप्न में हमें वो निर्वस्त्र दिखाई दे रहे हैं या फिर पैरों में बिना जूते-चप्पल के या भूखे हैं तो ऐसे में हमें दिखने वाली वस्तु उनके निमित्त किसी गरीब व्यक्ति को दान कर देनी चाहिए।
यदि आप किसी जीवित इंसान को सपने में मृत देखते हैं तो इसका मतलब है उस व्यक्ति की आयु में वृद्धि होगी। ऐसे सपने शुभ माने जाते हैं।