Dream Interpretation Prediction for Bad Dreams: स्वप्न शास्त्र में यह माना जाता है कि सपनों से जिंदगी प्रभावित हो सकती है। कहते हैं कि सपने हर व्यक्ति के जीवन का आईना होते हैं। इसलिए लोग आज भी स्वप्न शास्त्र में बताए गए तर्कों पर यकीन करते हैं।
बताया जाता है कि स्वप्न शास्त्र में बताए गए तर्कों पर विश्वास किया जा सकता है क्योंकि इस शास्त्र में सपनों का बहुत गहराई से अध्ययन किया जाता है। स्वप्न शास्त्र में ऐसे सपनों के बारे में भी बताया गया है जिनसे अशुभ फलों की प्राप्ति होने की मान्यता है। कहते हैं कि ऐसे सपने देखने के बाद कुछ उपाय किए जाने चाहिए।
सपने में गाय को जाते हुए देखना – जिस दिशा में आप खड़े हैं गाय को उस दिशा से विपरित जाते हुए देखने से अशुभ फलों की प्राप्ति हो सकती है। कहते हैं कि सपने में गाय को जाते हुए देखना अच्छे परिणाम देने वाला सपना नहीं है। ऐसी मान्यता है कि इस सपने के फलस्वरूप आपकी जिंदगी में दुखों का आगमन हो सकता है। इसलिए ऐसा सपना देखने के बाद सूर्य नारायण भगवान को जल अर्पित करें और उनसे प्रार्थना करें कि वह इस सपने के प्रभाव को खत्म करें।
टूटे हुए आईने के टुकड़े देखना – अक्सर लोग कहते हैं कि आईना टूटना शुभ नहीं होता है। स्वप्न शास्त्र में भी यह माना जाता है कि आईने के टूटे हुए टुकड़े देखना एक अशुभ सपना है, ऐसे सपने के परिणाम अच्छे नहीं होते हैं। बताया जाता है कि इसका सीधा असर आपके करियर पर पड़ सकता है। इसलिए ऐसा सपना देखने के बाद सूर्य देव के मंत्र ‘ओम घृणि सूर्याय नम:’ का जाप करना चाहिए।
ईश्वर की प्रतिमा की पीठ देखना – अगर आपने सपने में ईश्वर की प्रतिमा की पीठ देखी है तो इसे अच्छा सपना नहीं मानते हैं। कहा जाता है कि ऐसा सपना देखने से सेहत पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है। इसलिए यह बताया जाता है कि इस सपने को देखने के बाद भगवान श्रीकृष्ण को पीले फूल अर्पित करने चाहिए।
सपने में फलों को सड़ते हुए देखना – स्वप्न शास्त्र में यह माना जाता है कि सपने में फलों को सड़ते हुए देखना अशुभ सपना है जिससे करियर और संतान प्रभावित हो सकती है। इसके बुरे प्रभावों से बचने के लिए लक्ष्मी माता को पीले रंग के फूल या कमल का फूल अर्पित करना चाहिए।