Dream Interpretation of Swapan Shastra: स्वप्न शास्त्र पूरी तरह से सपनों पर आधारित है। इस शास्त्र में अलग-अलग लोगों के सपनों का अध्ययन कर यह निष्कर्ष निकाला गया है कि लोगों को इन सपनों के माध्यम से किस प्रकार के फलों की प्राप्ति हुई है।

कहा जाता है कि स्वप्न शास्त्र में बताए गए तर्क बहुत सटिक हैं। इसलिए लोग आज भी स्वप्न शास्त्र (Swapan Shastra) में बताए गए तर्कों को जानने और समझने में रुचि रखते हैं। माना जाता है कि स्वप्न शास्त्र में ऐसे सपनों के बारे में भी बताया गया है जिनके माध्यम से किसी व्यक्ति की आर्थिक तंगी दूर हो सकती है। कहते हैं कि इन सपनों का असर धीमी गति से होता है लेकिन इनका फल अवश्य मिलता है।

सपने में घोड़ा बांधना – ऐसी मान्यता है कि अगर कोई व्यक्ति सपने में घोड़ा बांधता है तो इस सपने के प्रभाव को आर्थिक तंगी दूर करने वाला माना जाता है। कहते हैं कि इस सपने के फल से सारे दुख-तकलीफ दूर हो जाते हैं और दरिद्रता का नाश हो जाता है। बताया जाता है कि यह सपना धन आगमन में आ रही बाधाओं को भी दूर करता है। ध्यान रखें इस सपने के बारे में किसी को ना बताएं।

पानी में तैरना – कहते हैं कि अगर कोई व्यक्ति स्वयं को पानी में तैरता हुआ देखता है तो इस सपने के प्रभाव से उस व्यक्ति के जीवन की आर्थिक परेशानियां दूर हो सकती हैं। शास्त्र कहता है कि पानी में डूबना जितना अधिक नकारात्मक फलदायक है, पानी में तैरना उतना ही अधिक शुभ फलदायक है। इसलिए अगर किसी व्यक्ति को तैरने का सपना दिखता है तो इसे शुभ माना जाता है।

लाल फूलों में बैठी देवी लक्ष्मी – बताया जाता है कि सपने में लाल फूलों में बैठी देवी लक्ष्मी के दर्शन करने से आर्थिक स्थिति पूरी तरह से बदल जाती है। देवी लक्ष्मी को धन प्रदान करने वाली देवी के रूप में पूजा जाता है। ऐसे में सपने में उनके लाल फूलों पर बैठे हुए दर्शन करना शुभ फल प्रदान करने वाला माना जाता है। कहते हैं कि इसके प्रभाव से अपार धन लाभ होता है।