Dream Interpretation: स्वप्न शास्त्र में सपनों का अध्ययन किया जाता है। इस शास्त्र में ऐसी मान्यता है कि सपने हमारे भविष्य का आईना होते हैं। कहा जाता है कि स्वप्न शास्त्र में सपनों का अध्ययन इतनी बारीकी से किया गया है कि सपनों के माध्यम से कोई भी व्यक्ति यह समझ सकता है कि किस सपने का उसे कैसा फल प्राप्त होने वाला है। बताया जाता है कि इस शास्त्र में दिए तर्कों को ज्ञानी भी नहीं नकारते हैं। स्वप्न शास्त्र में कुछ ऐसे सपनों के बारे में भी बताया गया है, जिनसे अशुभ फलों की प्राप्ति होने की मान्यता है।

पीले कपड़े पर दाग – कहा जाता है कि अगर कोई व्यक्ति सपने में पीले कपड़े पर दाग लगा हुआ देखता है तो यह सपना आर्थिक स्थिति के लिए नकारात्मक साबित हो सकता है। ऐसा सपना देखने के बाद देवी लक्ष्मी को लाल कपड़ा अर्पित करना चाहिए।

सपने में काली बिल्ली देखना – असल में काली बिल्ली देखना बुरे फल देने वाला ही माना जाता है। इसी तरह स्वप्न शास्त्र भी यह कहता है कि अगर कोई व्यक्ति सपने में काली बिल्ली देखता है तो यह एक अशुभ सपना साबित हो सकता है। कहते हैं कि इस सपने का प्रभाव व्यक्ति की मानसिक स्थिति पर पड़ता है। इसलिए इस सपने के प्रभाव को कम करने के लिए शिव जी को जल अर्पित करने की सलाह दी जाती है।

दरवाजे की कुंडी लगे हुए देखना – ऐसी मान्यता है कि अगर कोई व्यक्ति सपने में दरवाजे की कुंडी लगी हुई देखता है तो यह सपना उसके करियर के लिए अशुभ साबित हो सकता है। कहा जाता है कि इस सपने के माध्यम से करियर में नकारात्मक फलों की प्राप्ति होती है। यह सपना देखने के बाद उपाय के तौर पर हनुमान जी को लाल सिंदूर चढ़ाने की मान्यता है।

जानवरों का झुंड – स्वप्न शास्त्र में यह कहा जाता है कि अगर कोई व्यक्ति सपने में जानवरों का झुंड देखता है तो यह सपना दुष्प्रभावों की प्राप्ति करवाने वाला साबित हो सकता है। बताया जाता है कि ऐसे सपने सेहत पर बुरा प्रभाव डाल सकते हैं। कोशिश करें कि ऐसा सपना देखने के बाद जरूरतमंदों को लाल रंग का कपड़ा दान करें।