Dream Interpretation Predictions: स्वप्न शास्त्र सपनों पर आधारित है। इस शास्त्र के विद्वानों का कहना है कि सपने भविष्य का आईना होते हैं। कहा जाता है कि सपनों के फलस्वरूप व्यक्ति को विभिन्न फलों की प्राप्ति हो सकती है। इसलिए इन सपनों का महत्व और अधिक हो जाता है। बताया जाता है कि कुछ सपने ऐसे भी होते हैं, जिनसे व्यक्ति की सेहत प्रभावित हो सकती है। कहते हैं कि कुछ सपने परिवार के सदस्यों की सेहत को भी प्रभावित कर सकते हैं।
सपने में लाल रंग पैरों के नीचे आना – स्वप्न शास्त्र की यह मान्यता है कि सपने में पैरों के नीचे लाल रंग आना सेहत के लिए एक अशुभ सपना है। कहा जाता है कि ऐसा सपना व्यक्ति को पेट से जुड़े रोगों से परेशान कर सकता है। इस सपने के प्रभाव को कम करने के लिए बृहस्पतिवार के दिन केले के पेड़ की जड़ में हल्दी का तिलक लगाकर प्रार्थना करें कि इस सपने का दुष्प्रभाव न मिले। साथ ही रोजाना पानी में हल्दी डालकर उस पानी से स्नान करें।
ईश्वर की प्रतिमा की पीठ देखना – ऐसी मान्यता है कि अगर किसी व्यक्ति को सपने में ईश्वर की प्रतिमा की पीठ दिखती है तो यह सपना उसके और उसके परिवार के सदस्यों की सेहत के लिए नकारात्मक प्रभाव देेने वाला साबित हो सकता है। कोशिश करें कि ऐसा सपना देखने के बाद आप गरीब और जरुरतमंदों को केले दान करें। कहते हैं कि इस उपाय को करने से सपने के दुष्प्रभावों से बचा जा सकता है। मान्यता है कि ऐसा सपना देखने पर पानी में बेलपत्र के पत्ते डालकर स्नान करना चाहिए।
काले रंग की दीवार की ओर मुंह करना – स्वप्न शास्त्र के जानकार बताते हैं कि अगर कोई व्यक्ति स्वयं को सपने में काले रंग की दीवार की ओर मुंह करके बैठे या खड़े हुए देखता है तो इस सपने से उसका स्वास्थ्य प्रभावित हो सकता है। ऐसा सपना देखने से व्यक्ति को हड्डियों से संबंधित बीमारियां परेशान कर सकती हैं। इस सपने के दुष्प्रभाव से बचने के लिए हनुमान जी के दाहिनें पैर का सिंदूर लेकर अपने माथे पर तिलक के तौर पर लगाएं।