Dream Astrology: आमतौर पर हर इंसान सपने देखता है। साथ ही कोई सपना देखकर सुकून मिलता है तो कोई सपना देखकर भय बैठ जाता है। लेकिन स्वप्न शास्त्र में हर सपने का अपना अलग मतलब बताया गया है। ये नहीं कि अगर डरावना सपना देखा है तो उसका फल भी असल जिंदगी में बुरा ही हो। यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कि अगर इंसान सपने में खुद को रोते हुए देखे तो उसका क्या फल होता है। आइए जानते हैं…
स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में खुद को रोते हुए देखने का अर्थ है कि आपकी परिस्थिति असल जिंदगी में जल्द ही बदलने वाली है। साथ ही आपकी उम्र लंबी होने के साथ-साथ आर्थिक स्थिति भी मजबूत होती है। इसके अलावा सपनों में खुद को रोते हुए देखना आपकी मानसिक स्थिति को दर्शाता है। कभी-कभी आप खुद को सपने में किसी वजह से रोते हुए देखते हैं, तो इसका यह भी अर्थ होता है कि आपकी असल जिंदगी में भी कोई वजह है जो आपको परेशान कर रही है।
इसके अलावा मनोवैज्ञानिक इस पर अपनी एक अलग ही राय देते हैं। उनका मानना है कि जो लोग असल जिंदगी में रो नहीं पाते, वह सपने में रोकर अपना दर्द कम करते हैं।
बच्चे को सपने में रोते हुए देखना:
स्वप्न शास्त्र अनुसार अगर आप सपने में किसी बच्चे को रोते हुए देखते हैं, तो यह एक अशुभ संकेत होता है। इसका मतलब है कोई परेशानी आपके जीवन में आने वाली है। साथ ही आपको आर्थिक तंगी का भी सामना करना पड़ सकता है। या फिर आपके साथ कोई दुर्घटना हो सकती है। (यह भी पढ़ें)- Palmistry: किस्मत वालों के हाथ में होती है ऐसी शनि रेखा, मां लक्ष्मी की रहती है सदा कृपा
किसी व्यक्ति को रोते हुए देखना:
अगर आप किसी व्यक्ति को कोने में बैठकर रोते हुए देख रहे हैं, तो यह एक शुभ संकेत है। स्वप्न शास्त्र के अनुसार आने वाला समय आपका तरक्की भरा हो सकता है। किसी पुरानी टेंशन से मुक्ति मिल सकती है। अटका हुआ धन प्राप्त हो सकता है। या फिर किसी यात्रा का प्रोग्राम बन सकता है। (यह भी पढ़ें)- आचार्य चाणक्य अनुसार इन गुणों वाली स्त्रियां होती हैं बेहद सौभाग्यशाली, मां लक्ष्मी रहतीं हैं सदा मेहरबान