Dream Interpretation: स्वप्न शास्त्र में सपनों का महत्व बताया गया है। यूं तो सपने हर किसी को आते हैं, लेकिन स्वप्न शास्त्र के अनुसार, हर सपने का अपना एक अर्थ होता है। सपनों को लेकर कहा जाता है कि यह हमें आने वाले जीवन को लेकर आगाह करते हैं। सपने में लोग खुद को अलग-अलग तरह की स्थिति में पाते हैं। सपने में कभी आप खुद को रोता हुआ पाते हैं, तो कभी खूब हंसते हैं, कभी आपकी सारी कामनाओं की पूर्ति हो जाती है। स्वप्न शास्त्र के अनुसार, कोई भी सपना बेवजह नहीं आता, हर किसी का अलग-अलग अर्थ होता है।

सपनों को दो श्रेणी में बांटा गया है। अच्छा-बुरा या शुभ-अशुभ। हर एक सपना इसी से जुड़ा होता है। तो आइए आज हम आपको बताते हैं कि सपने में खुद को रोता हुए देखना शुभ होता है या अशुभ। दरअसल स्वप्न शास्त्र के अनुसार, सपने में खुद को रोते हुए देखना शुभ माना जाता है। मान्यता है कि सपने में खुद को रोते हुए देखने से आने वाले समय में आपके मान-सम्मान में वृद्धि होती है।

स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में खुद को रोते हुए देखने का अर्थ है कि आपकी परिस्थिति असल जिंदगी में जल्द ही बदलने वाली है। साथ ही आपकी उम्र लंबी होने के साथ-साथ आर्थिक स्थिति भी मजबूत होती है। इसके अलावा सपनों में खुद को रोते हुए देखना आपकी मानसिक स्थिति को दर्शाता है। कभी-कभी आप खुद को सपने में किसी वजह से रोते हुए देखते हैं, तो इसका यह भी अर्थ होता है कि आपकी असल जिंदगी में भी कोई वजह है जो आपको परेशान कर रही है।

इसके अलावा मनोवैज्ञानिक इस पर अपनी एक अलग ही राय देते हैं। उनका मानना है कि जो लोग असल जिंदगी में रो नहीं पाते, वह सपने में रोकर अपना दर्द कम करते हैं।

सपने में रोता हुआ बच्चा देखना: अगर आप सपने में किसी बच्चे को रोते हुए देखते हैं, तो स्वप्न शास्त्र के अनुसार यह एक अशुभ संकेत होता है। इसका अर्थ है कि आपके जीवन में जल्द ही कोई परेशानी आने वाली है। इसी के साथ आपको आर्थिक क्षति भी हो सकती है।

दूसरे को रोते हुए देखना: कभी-कभी आप सपने में देखते हैं कि कोई व्यक्ति एक कोने में बैठकर धीरे-धीरे रो रहा है। यूं तो इस तरह के सपने काफी डरावने होते हैं, लेकिन असल जिंदगी में यह आपके लिए शुभ संकेत लेकर आते हैं। स्वप्न शास्त्र के अनुसार आने वाला समय आपके लिए शांति भरा होगा, साथ ही ऐसा सपना देखने वालों की सारी टेंशन भी आने वाले समय में खत्म हो जाती है।