Dream Interpretation In Hindi: कहा जाता है कि सपने बहुत प्रभावशाली होते हैं और व्यक्ति को इनका फल जरूर मिलता है। स्वप्न शास्त्र सपनों पर आधारित शास्त्र है। इस शास्त्र की खोज करने वालों ने सपनों का अध्ययन कर यह पता करने की कोशिश की थी कि जब कोई व्यक्ति कोई सपना देखता है तो उसे उस सपने के प्रभाव से किस प्रकार के फल मिलते हैं। कहते हैं कि स्वप्न शास्त्र में बताए गए तर्क सटीक होते हैं। स्वप्न शास्त्र में अन्य सपनों की तरह ही ऐसे सपनों का वर्णन किया गया है, जिनसे धन लाभ होने के योग बन सकते हैं।
सपने में प्रसाद खाना – ईश्वर के प्रसाद को बहुत शुभ माना जाता है। कहते हैं कि सपने में प्रसाद देखने का फल धन से जुड़ा होता है। ऐसी मान्यता है कि अगर कोई व्यक्ति ऐसा सपना देखता है तो इस सपने के प्रभाव से उस व्यक्ति को अपार धन की प्राप्ति होने के योग बन सकते हैं। इसलिए इस सपने को परिवर्तनकारी माना गया है। कहा जाता है कि इस सपने को देखने के बाद भगवान विष्णु को पीले रंग का भोग अर्पित करना चाहिए।
कूड़े का ढेर देखना – वास्तव में कूड़े को अच्छा नहीं मानते हैं, लेकिन अगर आपको सपने में कूड़ा-कचरा दिखाई दे तो यह धन लाभ के लिए अत्यंत शुभ सपना माना जाता है। कहते हैं कि यह सपना इतना अधिक प्रभावशाली होता है कि यह व्यक्ति की आर्थिक स्थिति को पूरी तरह बदल देता है। ध्यान रखें इस सपने के बारे में किसी को न बताएं। साथ ही कोशिश करें कि ऐसा सपना देखने के बाद माता महालक्ष्मी को लाल पुष्प चढ़ाएं।
मोर का नाचना – सपने में अगर आप खुद को प्रकृति के बीच देखते हैं और आपके सामने मोर नाचता है तो इस सपने को बहुत शुभ माना जाता है। कहते हैं कि इस सपने के प्रभाव से धन लाभ के योग बन सकते हैं। ऐसी मान्यता है कि ऐसा सपना किसी को नहीं बताना चाहिए। क्योंकि लोगों को इसके बारे में बताने से इस सपने का प्रभाव कम हो सकता है। कोशिश करें यह सपना देखने के बाद ‘ओम श्रीं श्रीं आये नम:’ मंत्र का 11 माला जाप करें।