Dream Interpretation for Finance: स्वप्न शास्त्र में सपनों का बहुत अधिक महत्व बताया गया है। कहते हैं कि सपने हमारे जीवन का आईना होते हैं। हम जिस तरह की सपने देखते हैं वह ना केवल हमारी सोच को बताते हैं बल्कि आने वाली जिंदगी के बारे में भी संकेत देते हैं। जानकारों का मानना है कि सपने भविष्य का आईना होते हैं। कुछ सपने ऐसे होते हैं जिनकी वजह से आने वाली परिस्थितियां भी प्रभावित होते हैं। साथ ही यह भी बताया गया है कि कुछ सपने ऐसे भी होते हैं जिनसे धन लाभ के योग बन सकते हैं।
सपने में मोर पंख देखने का फल – ऐसी मान्यता है कि सपने में मोर पंख देखना बहुत शुभ होता है। अगर आपने सपने में मोर पंख देखा है तो आपको इस सपने के फलस्वरुप अपार धन लाभ हो सकता है। बताया जाता है कि इस सपने को देखने के बाद किसी भी व्यक्ति से इसकी चर्चा नहीं करनी चाहिए। यह सपना अपने साथ बहुत सारा पैसा खींचकर ला सकता है। ऐसा सपना देखने के बाद इसका जल्द प्रभाव पाने के लिए भगवान श्री कृष्ण को मोर पंख अर्पित करें।
पीले रंग का आसमान देखना – यह बात सब लोग जानते हैं कि आसमान का रंग नीला होता है लेकिन स्वप्नशास्त्र यह मानता है कि अगर कोई व्यक्ति सपने में पीले रंग का आसमान देखता है तो ऐसे व्यक्ति पर मां लक्ष्मी की अपार कृपा बरसती है। ऐसी मान्यता है कि ऐसे व्यक्ति के घर की तिजोरी धन-संपत्ति से भर जाती है। ध्यान रहे कि इस तरह के सपनों का जिक्र किसी से भी ना करें। साथ ही अगर संभव हो तो इस सपने को देखने के बाद माता महालक्ष्मी को पीले रंग का पुष्प अर्पित करें। बताया जाता है कि इस उपाय को करने से बहुत जल्द सपने का फल प्राप्त होता है।
अपने हाथों में चांदी के सिक्के देखना – स्वप्नशास्त्र में अनेक शुभ सपनों के बारे में बताया गया है। इन्हीं सपनों में से एक है अपने हाथों में चांदी के सिक्के देखना। बताया जाता है कि यह सपना इतने अच्छे फल प्रदान करने वाला होता है कि इस सपने को देखने के बाद व्यक्ति की आर्थिक स्थिति पूर्ण रूप से बदल जाती है। इसलिए इस सपने को लकी ड्रीम माना जाता है। जानकारों का मानना है कि ऐसा सपना देखने के बाद अपने घर की तिजोरी में एक कटोरी चावल भरकर रखने चाहिए। कहते हैं कि इस सपने का प्रभाव बहुत अधिक पड़ता है। लेकिन साथ ही ध्यान रखें कि इस सपने के बारे में किसी भी व्यक्ति से चर्चा ना करें।