Swapan Shastra: स्वप्न शास्त्र में सपनों का अध्ययन किया जाता है। कहा जाता है कि सपने बहुत प्रभावशाली होते हैं और सबको इनका फल जरूर मिलता है। स्वप्न शास्त्र सपनों के तर्कों पर आधारित शास्त्र है। इस शास्त्र की खोज करने वाले समुद्र ऋषि ने सपनों का अध्ययन कर यह पता करने की कोशिश की थी कि जब कोई व्यक्ति कोई सपना देखता है तो उसे उस सपने के सकारात्मक और नकारात्मक प्रभाव से किस प्रकार के फल मिलते हैं। कहते हैं कि स्वप्न शास्त्र में बताए गए तर्क सही होते हैं। स्वप्न शास्त्र में अन्य सपनों की तरह ऐसे सपनों का वर्णन भी किया गया है, जिनसे मानसिक शांति, सुख और धन लाभ होने के योग बन सकते हैं।
सपने में दिखे गाय – स्वप्न शास्त्र में यह माना जाता है कि सपने में गाय देखना बहुत शुभ सपना है। ऐसा सपना देखने पर व्यक्ति का सोया हुआ भाग्य खुल सकता है। कहते हैं कि गाय में 33 करोड़ देवी-देवताओं का वास होता है और सपने में गाय दिखने का यह मतलब बताया जाता है कि उस व्यक्ति पर ईश्वरीय कृपा बरस रही है। बताया जाता है कि इस सपने को देखने से व्यक्ति को चारों दिशाओं में सफलता प्राप्त होती है। ऐसे व्यक्ति की तरक्की की राह खुलती जाती हैं।
आसमान से गिरते हुए सिक्के देखना – आसमान से गिरते हुए सिक्के देखना अच्छा सपना माना जाता है, लेकिन अगर सिक्के आपके ऊपर गिरते हैं तो इस सपने का नकारात्मक प्रभाव व्यक्ति को झेलने पड़ सकते हैं। ऐसी मान्यता है कि ऐसा सपना देखने से मानसिक शांति मिलती है, घर की तिजोरियां भरनी शुरू हो जाती हैं और धन वृद्धि के योग बनने लग जाते हैं। यह सपना देखने पर माता महालक्ष्मी के अष्टलक्ष्मी स्तोत्र का पाठ करें। संभव हो तो उन्हें लाल रंग का पुष्प भी अर्पित करें।
सपने में घोड़ा बांधना – ऐसी मान्यता है कि अगर कोई व्यक्ति अपने सपने में घोड़ा बांधता है तो इस सपने को आर्थिक तंगी दूर करने वाला माना जाता है। कहते हैं कि इस सपने के फल से सारे दुख-तकलीफ दूर हो जाते हैं, सुखों की प्राप्ति होती है और दरिद्रता का नाश हो जाता है। बताया जाता है कि यह सपना धन आगमन में आ रही बाधाओं को दूर करता है। लेकिन इस सपने के बारे में किसी को बताने के लिए मना किया जाता है।