Dreams related with Money: प्राचीन समय से ही सपनों का विशेष महत्व माना गया है। स्वप्न शास्त्र अनुसार सपने हमारे भविष्य से जुड़े होते हैं। जो हमें आने वाले समय की अच्छी और बुरी घटनाओं से रूबरू कराते हैं। स्वप्न शास्त्र में कई प्रकार के सपनों का जिक्र मिलता है, कुछ सपने अशुभ बताए गए हैं, तो कुछ शुभ। यहां हम बात करेंगे ऐसे सपनों की जिनके आने पर व्यक्ति डर तो जाता है लेकिन वास्तव में ये सपने बेहद ही शुभ संकेत देते हैं।
किसी करीब की मृत्यु दे दिखाई:
अगर आपको सपने में किसी करीबी की मृत्यु दिखाई दे तो समझ लीजिए कि उस पर आया संकट टल गया है और उस व्यक्ति की आयु बढ़ गई है। अगर सपने में खुद को या फिर किसी और को आत्महत्या करते हुए देखें तो यह शुभ संकेत है। स्वास्थ्य के लिहाज से ये सपना अच्छा माना जाता है। अगर ऐसा सपना देखने वाला व्यक्ति किसी बीमारी से जूझ रहा है तो वह जल्द ही स्वस्थ हो सकता है।
खुद का सिर कटा हुआ दे दिखाई:
स्वप्न शास्त्र अनुसार अगर सपने में आपने खुद का सिर कटा हुआ देखा है तो इसका मतलब आपको धन लाभ होने वाला है। सपने में सिर पर चोट लगे देखने का मतलब है कि आपका अटका हुआ धन वापस आने वाला है या आप जिस काम में प्रयासरत हैं उसमें आपको सफलता मिलने वाली है।
किसी की अर्थी या शव यात्रा दे दिखाई:
सपने में अगर आपने किसी की अर्थी देखी है तो इसका मतलब आपका भाग्य जगने वाला है। वहीं अगर ऐसा सपना कोई रोगी देखे तो इसका मतलब वे व्यक्ति जल्द सही होने वाला है। सपने में अगर आप अपना एक्सीडेंट होते हुए देखें तो इसका मतलब आने वाले समय में आपको सावधानी बरतनी की जरूरत है।
दिखाई दे कोई व्यक्ति जलता हुआ:
अगर आप किसी को सपने में जलते हुए देखते हैं यह शुभ संकेत है। इसका अर्थ है कि आपको जल्द ही धन मिलने वाला है। सपने में मल दिखाई देना काफी शुभ माना जाता है। इसका मतलब है कि आपको जल्द ही धन लाभ हो सकता है। (यह भी पढ़ें)- Gemology: पन्ना नहीं पहन सकते तो धारण करें ये एक रत्न, चमक सकती है किस्मत
कर्जे से मिलने वाली है मुक्ति:
सपने में बाल काटते देखने का मतलब है कि आपको जल्द ही कर्ज से मुक्ति मिलने वाली है। वहीं सपने मे किसी अंजान व्यक्ति को बाल काटते देखना या अंजान के बाल कटते देखना भी शुभ संकेत है। ऐसे सपने का अर्थ है कि आपको व्यापार के लिए कहीं से पैसा मिलने वाला है। सपने में कटे हुए बाल देखना पैसों के आने का संकेत है।
हो सकता है धनलाभ:
स्वप्न शास्त्र अनुसार सपने में खून देखना शुभ माना जाता है। इसका अर्थ है कि आपको बहुत जल्द ही धन लाभ होने वाला है और आपकी आर्थिक स्थिति सुधरने वाली है। सपने में बहुत सारे कीड़े-मकौड़े देखना वास्तव में सकारात्मकता की ओर इशारा करता है। इसका मतलब है कि आपका भाग्य अच्छा है और आप तरक्की करेंगे। (यह भी पढ़ें)- Shani Uday 2022: शनि देव उदय होकर बना रहे राज योग, इन 5 राशि वालों को धनलाभ के साथ राजनीति में तरक्की के भी प्रबल योग