Happy New Year 2018 Wishes Images: न्यू ईयर पर दोस्तों और परिवार के साथ घूमने और पार्टी सभी करते हैं। इस दिन को हर कोई अपने अंदाज में सेलिब्रेट करता है, लेकिन इस दिन मस्ती के अलावा एक और चीज जो हमारे नए साल का हिस्सा होती है वो है हमारे साथियों, रिश्तेदारों और करीबियों के मैसेज। कई लोग नए साल पर अच्छी सी कविता भेजते हैं। कुछ लोग अच्छे मैसेज भेजते हैं तो कुछ लोग किसी तस्वीरों के जरिए बधाई देते हैं। ऐसे में उन्हें अच्छे से अच्छा रिप्लाई करना हमारे लिए एक टास्क बन जाता है।

अगर आप भी इस तरह की परेशानी से दो चार होते हैं तो अब परेशान होने की जरूरत नहीं है। जी हां हम आपके लिए लाए हैं कुछ खास मैसेज और कविताएं जिन्हें भेजकर आप भी अपना इंप्रेशन जमा सकते हैं।

गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है, सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है, मुबारक हो आपको नया साल, हमने ये आपके लिए पैगाम भेजा है। डे बाई डे तेरी खुशियां हो जाएं डबल, तेरी जिंदगी से डिलीट हो जाएं सारे ट्रबल, खुदा रखे हमेशा तुझे स्मार्ट एंड फिट, तेरे लिए न्यू ईयर हो सुपर-डुपर हिट।

Happy New Year 2017 Images: इन शानदार PHOTOS के जरिए व्हॉट्सऐप और फेसबुक फ्रेंड्स को करें न्यू ईयर विश

नया साल मुबारक
क्या भरोसा बैट्री का
चार्जर का
नेटवर्क का
बैलेंस का
लाइफ का
टाइम का
इस लिए मेरी तरफ से पहले ही नया साल मुबारक।

Happy New Year 2018 Wishes: नव वर्ष की मंगलकामना के ये शानदार मैसेज और Quotes से दें दोस्तों और परिवार को बधाई

नया साल आपके जीवन में सारे दुखों को मार दे
सारे सुखों को जन्म दे
और आपको उन्नत कर दे।
हैप्पी न्यू ईयर 2018।।

भुला दो बीता हुआ कल
दिल में बसाओ आने वाला कल
हंसो और हंसाओ, चाहे जो भी हो पल
खुशियां लेकर आएगा आने वाला कल
आपका नया साल मंगलमय हो।

भूल जाओ बीते हुए कल को
दिल में बसा लो आने वाले कल को
मुस्कुराओ चाहे जो भी हो पल
खुशियां लेकर आएगा आने वाला कल।
नया साल मुबारक।।

खुशी के आंसू रुकने ना देना
गम के आंसू बहने ना देना
ये जिंदगी ना जाने कब रुक जाएगी
मगर ये प्यारी सी रिलेशनशिप कभी टूटने ना देना
हैप्पी न्यू ईयर

पुराना साल सबसे हो रहा है दूर
क्या करें ये ही है कुदरत का दस्तूर
बीती यादें सोचकर उदास न हो तुम
नए साल के जश्न में धूम मचाओ धूम