Peepal Ka Ped: हिंदू धर्म में पीपल के वृक्ष को का विशेष महत्व है, क्योंकि माना जाता है कि इस पेड़ में ब्रह्मा, विष्णु, महेश के अलावा अन्य देवी-देवता वास करते हैं। इसी के कारण इसे सभी पेड़-पौधे पर सबसे श्रेष्ठ बताया गया है।पीपल का पेड़ हमें शीतलता प्रदान करता है। इसी कारण पीपल के पेड़ को काटने की मनाही होती है। लेकिन अधिकतर लोगों को इस समस्या का सामना करना पड़ता है कि घर की छत, दीवार आदि में पेड़ निकल आता है। इसे आप चाहे जितनी बार उखाड़ कर फेंके ये बार-बार निकल आता है।

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में पीपल का पेड़ निकलना अशुभ माना जाता है। इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा और वास्तु दोष बढ़ जाता है। जानिए अगर आपके घर में पीपल का पेड़ निकल आए, तो इसे कैसे हटाना शुभ होता है।

वास्तु शास्त्र के अनुसार, पीपल का पेड़ दीवार पर निकलने से घर में रह रहे सदस्यों की तरक्की पर बुरा असर पड़ता है। इसके साथ ही आर्थिक स्थिति लगातार कमजोर हो जाती है। ऐसे में जरूरी है कि पीपल के पेड़ को ठीक ढंग हटाया जाए।

घर की दीवार से पीपल के पेड़ को इस तरह हटाएं

पीपल के पेड़ को घर की दीवार से हटाने का भी एक नियम है। हिंदू शास्त्र के अनुसार, रविवार के दिन पीपल के पेड़ की पूजा, परिक्रमा करना आदि वर्जित है। इसलिए रविवार के दिन ही पीपल के पेड़ को हटाना चाहिए। इससे किसी भी तरह का दोष नहीं लगता है।

घर की दीवार से पीपल के वृक्ष को हटाने के लिए नींबू और मिर्च का ये उपाय अपना सकते हैं। रविवार के दिन पीपल के पेड़ को हटाने के करीब 3 घंटे पहले वृक्ष के नीचे एक नींबू, सात मिर्च रख दें। तय समय के बाद दीवार से पीपल को उखाड़ लीजिए। इसके बाद यहां पर नींबू को काट दीजिए और पीपल को किसी दूसरी जगह पर लगा दें। ऐसा करने से दोबारा कभी भी दीवार में पीपल का पेड़ नहीं निकलेगा।

इस पीपल के पेड़ को सोमवार से लेकर शुक्रवार तक कभी भी लगा सकते हैं। लेकिन शनिवार के दिन कभी भी पेड़ किसी दूसरी जगह नहीं लगाना चाहिए। क्योंकि शनिवार के दिन पीपल में मां लक्ष्मी वास करती है। इसलिए इस दिन लगाने से घर में मां लक्ष्मी चली जाती है।