Shaniwar ke Upay: शनिवार का दिन भगवान शनि को समर्पित है। इस दिन शनिदेव की विधिवत पूजा की जाती है। इससे शनिदेव के प्रसन्न होने और भक्तों के सभी संकट दूर होने की मान्यता है। ज्योतिष शास्त्र में शनिदेव को कलयुग का न्यायाधीश कहा जाता है। वह लोगों को उनके कर्मों के अनुसार फल देते हैं। इसलिए हर कोई शनिदेव को प्रसन्न करना चाहता है।

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शनिवार के दिन कुछ उपाय करने से शनिदेव प्रसन्न हो सकते हैं। आइए जानते हैं कि वह कौन से उपाय है, जिन्हें करने से शनिदेव की कृपा प्राप्त होने की मान्यता है।

शनिवार के दिन करें ये 5 उपाय (Shaniwar Remedy)

शनिवार के दिन करें ये 5 उपाय (Shaniwar Remedy)

1.शनिवार के दिन 11 पीपल के पत्तों की माला बनाएं। शनि मंदिर में जाकर शनिदेव को यह माला अर्पित करें। माला चढ़ाते समय शनिदेव के मंत्रों का जाप करें। मान्यता है कि ऐसा करने से कोर्ट-कचहरी संबंधित सभी समस्याएं दूर हो जाती हैं।

2.शनिवार के दिन पीपल के वृक्ष की सात बार परिक्रमा करते हुए कच्चे सूत की सात बार परिक्रमा करें। परिक्रमा के दौरान शनिदेव का ध्यान करते रहना चाहिए। ऐसा करने से तरक्की या कार्यों को पूरा करने में आ रही बाधा दूर होने की मान्यता है।

3.सुखी वैवाहिक जीवन के लिए शनिवार के दिन कुछ काले तिल लेकर पीपल के पेड़ के पास चढ़ा दें। इसके बाद पीपल की जड़ में जल अर्पित कर दें। मान्यता है कि ऐसा करने से वैवाहिक जीवन में आने वाली परेशानियां खत्म हो जाती हैं।

4.शनिवार के दिन एक काला कोयला लेकर बहते जल में प्रवाहित करें। साथ ही ‘शं शनैश्चराय नमः’ मंत्र का जाप करें। इससे नौकरी और व्यापार में सफलता मिलने और आय में वृद्धि होने की मान्यता है।

5.शनिवार के दिन पुष्प नक्षत्र में एक गिलास पानी लें। इसमें थोड़ी चीनी मिलाएं। इस जल को पीपल पेड़ की जड़ में अर्पित करें। ऐसा करने से घर में सुख-समृद्धि आने की मान्यता है।