Vastu Tips For Diwali: दिवाली का पर्व हिंदुओं के लिए विशेष आस्था का पर्व है। इसकी शुरुआत धनतेरस से हो चुकी है। दिवाली कार्तिक मास की अमावस्या तिथि को मनाया जाता है। दिवाली के दिन माता लक्ष्मी और गणेश जी की पूजा की जाती है। मान्यता है कि विधि विधान से पूजा करने पर माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और घर में पैसों की तंगी नहीं होती। दिवाली के दिन कुछ वास्तु टिप्स को ध्यान में रखकर माता लक्ष्मी को प्रसन्न किया जा सकता है।
दिवाली के दिन तिजोरी का मुंह रखें उत्तर दिशा में- ज्योतिषविदों की मानें तो, दिवाली के दिन तिजोरी का मुंह उत्तर दिशा की ओर रखने से माता लक्ष्मी की कृपा सालभर बनी रहती है। तिजोरी का मुंह उत्तर दिशा में करके उसके दरवाजे पर स्वास्तिक का शुभ निशान बनाएं। निशान बनाने के लिए तेल और पीले रंग के सिंदूर का प्रयोग करें।
दीयों का संख्या का रखें ध्यान- दिवाली के मौके पर आजकल कई तरह के दीए बाजार में उपलब्ध हैं जिन्हें हम इस्तेमाल करते हैं। लेकिन दिवाली के दिन मिट्टी के दीए जलाना न भूलें। मिट्टी के दीए जलाने से ही माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं। दीयों की संख्या पर भी विशेष ध्यान दें। घर में 11, 21, 31, 41, इसी संख्या में दीए लगाएं।
घर में करें नमक के पानी का छिड़काव- वास्तु विशेषज्ञों का मानना है कि दिवाली के समय घर में नमक के पानी का छिड़काव करना बेहद शुभ होता है। मान्यता है कि नमक घर की नकारात्मक ऊर्जा को सोख कर उसे घर से दूर करता है। इसलिए आप एक पात्र के जल लेकर उसमें थोड़ी मात्रा में नमक मिला लें और पूरे घर में छिड़काव करें।
हर दिशा को करें रोशन- दिवाली के दिन घर का कोई हिस्सा अंधेरे में न रखें बल्कि सब जगह दीयों और लाइट्स से उजाला करें। मान्यता है कि ऐसा करने से माता लक्ष्मी की कृपा परिवार पर बनी रहती है और धन की कमी नहीं होती। परिवार में खुशियां आतीं हैं।
घर के मुख्य द्वार पर बनाएं रंगोली- दिवाली के दिन घर के मुख्य द्वार पर रंगोली बनाने की परंपरा सदियों से चली आ रही है। माना जाता है कि रंगोली से चलकर ही माता लक्ष्मी घर में प्रवेश करतीं हैं। उनके स्वागत के लिए रंगों से स्वातिक, ओम, लक्ष्मी चरण आदि की रंगोली बनाएं।