Diwali 2025 Upay: हिंदू धर्म में दिवाली का विशेष महत्व है। पंचांग के अनुसार, इस साल कार्तिक मास की अमावस्या तिथि को दीपावली का पर्व मनाया जाता है। पांच दिवसीय दिवाली का पर्व धनतेरस के साथ आरंभ हो जाता है, जो भाई दूज को समाप्त होता है। दिवाली के दिन मां लक्ष्मी के साथ गणेश जी, भगवान कुबेर की विधिवत पूजा की जाती है। दिवाली के दिन पूजा करने के साथ-साथ कुछ ज्योतिषीय उपाय करना भी लाभकारी माना जाता है। सुखी और समृद्ध जीवन के लिए दीपावली के दिन इन उपायों को करने से मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की कृपा हमेशा बनी रहेगी। आइए जानते हैं दिवाली पर कौन से उपाय करना होगा लाभकारी…
दिवाली पर गणेश-लक्ष्मी यंत्र की स्थापना करें
दिवाली के दिन मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की नई प्रतिमाएं स्थापित करने के साथ-साथ गणेश-लक्ष्मी यंत्र की स्थापना अवश्य करें। भगवान गणेश को बुद्धि और सफलता के देवता माना जाता है, जबकि मां लक्ष्मी धन, ऐश्वर्य और सौभाग्य की अधिष्ठात्री हैं। ऐसे में दिवाली के शुभ अवसर पर इस यंत्र को घर में विधिवत स्थापित करने से आय, लाभ, धन और भाग्य में वृद्धि होती है। इसे पूजा के समय शुद्ध मन से स्थापित करें और नियमित रूप से श्रद्धा भाव से पूजें।
दिवाली को मां लक्ष्मी को चढ़ाएं गन्ना
हिंदू धर्म में गन्ना अत्यंत शुभ माना गया है और यह मां लक्ष्मी को प्रिय है। दिवाली की रात पूजा के दौरान मां लक्ष्मी को गन्ना अर्पित करने से धन आकर्षित होता है और वित्तीय बाधाओं से मुक्ति मिलती है। ऐसा करने से घर में धन-धान्य और समृद्धि की स्थायी प्राप्ति होती है।
दिवाली पर करें महालक्ष्मी मंत्र का जाप
दिवाली की पूजा के समय मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की आराधना के साथ महालक्ष्मी मंत्र का 108 बार जाप अत्यंत फलदायी माना गया है। इस शक्तिशाली मंत्र का नियमित जप करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और घर में कभी धन की कमी नहीं रहती।
महालक्ष्मी मंत्र:
ॐ श्रीं लक्ष्म्यै महालक्ष्म्यै महालक्ष्म्यै एह्येहि सर्वसौभाग्यं देहि मे स्वाहा।
दिवाली पर करें कौड़ी से जुड़ा उपाय
मां लक्ष्मी की प्रिय वस्तुओं में कौड़ियां विशेष स्थान रखती हैं। दिवाली से पहले 11 या 21 कौड़ियां खरीद लें और उन्हें लाल कपड़े में बांधें। दिवाली की रात लक्ष्मी पूजन के दौरान इन्हें पूजा स्थान पर रखें। पूजा के बाद इन कौड़ियों को तिजोरी, अलमारी या धन रखने के स्थान पर उत्तर-पश्चिम दिशा में स्थापित करें। ऐसा करने से मां लक्ष्मी की कृपा के साथ-साथ भगवान कुबेर की प्रसन्नता भी प्राप्त होती है, जिससे घर में धन और सौभाग्य का वास होता है।
दिवाली पर करें धनिया का उपाय
धनतेरस पर खरीदा गया सूखा धनिया दिवाली की पूजा में मां लक्ष्मी के चरणों में अर्पित करें। अगले दिन इस धनिए को लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी या धन रखने की जगह पर रख दें। यह उपाय आपके घर में अक्षय लक्ष्मी का स्थायी निवास सुनिश्चित करता है और वर्षभर आर्थिक समृद्धि बनाए रखता है।
दिवाली के बाद नवबंर माह में ग्रहों के राजा सूर्य राशि परिवर्तन करके वृश्चिक राशि में प्रवेश कर जाएंगे। ऐसे में मीन राशि में विराजमान शनि के साथ संयोग करके नवपंचम राजयोग का निर्माण करेंगे। इस राजयोग का निर्माण होने से 12 राशियों के जीवन में किसी न किसी तरह से प्रभाव देखने को मिलने वाला है। लेकिन इन तीन राशि के जातकों को विशेष लाभ मिल सकता है। जानें इन लकी राशियोें के बारे में
डिसक्लेमर- इस लेख को विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।