Shani Dev Transit: वैदिक ज्योतिष अनुसार शनि देव अभी कुंभ राशि में संचरण कर रहे हैं और वह इस दौरान सोने, तांंबा, चांदी और लोहे के पाये पर संचरण कर रहे हैं। वहीं यहां हम आपको ऐसी 3 राशियों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां दिवाली पर शनि देव उनकी गोचर कुंडली में चांदी के पाये पर चलेंगे। जिससे इन राशियों की किस्मत चमक सकती है। साथ ही इन लोगों को आकस्मिक धनलाभ और तरक्की के योग बन रहे हैं। आइए जानते हैं ये राशियां कौन सी हैं…
मीन राशि (Meen Zodiac)
आप लोगों के लिए शनि देव का चांदी के पाये पर चलना लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। इस दौरान आपको मान- सम्मान और प्रतिष्ठा की प्राप्ति होगी। साथ ही समाज में आप लोकप्रिय होंगे। वहीं इस दिवाली कारोबार में खूब नाम कमा सकते हैं। साथ ही आपके पास काफी पैसा रहेगा और करियर में आपको अप्रत्याशित उन्नति मिलने के योग हैं। वहीं इस समय आपकी इच्छाओं की पूर्ति होगी। साथ ही धन की सेविंग करने में आप सफल रहेंगे। लेकिन इस समय आप पर शनि की साढ़ेसाती चल रही है, जिससे आपको सेहत को लेकर थोड़ा सावधान रहना चाहिए।
कर्क राशि (Cancer Zodiac)
शनि देव का चांदी के पाये पर चलना अनुकूल साबित हो सकता है। इस दौरान आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी और आप इस कारोबारी सीजन में अच्छी कमाई कर पाने में सफल साबित होंगे। आपके बैंक बैलेंस में भी शानदार बढ़ोत्तरी होगी। वहीं इस समय आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी। साथ ही इस अवधि में आप कोई वाहन या प्रापर्टी खरीद सकते हैं। साथ ही आप काम-कारोबार के संबंध से यात्रा कर सकते हैं। वहीं इस समय प्रतियोगी छात्रों को किसी परीक्षा में सफलता मिल सकती है। साथ ही व्यापारियों को अच्छा धनलाभ हो सकता है।
तुला राशि (Tula Zodiac)
आप लोगों के लिए शनि देव का चांदी के पाये पर चलना लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। इस अवधि में आपकी आय़ में जबरदस्त बढ़ोतरी हो सकती है। साथ ही आपकी आय के नए- नए स्त्रोत बन सकते हैं। वहीं आप इस बीच अपने परिवार के साथ आनंदपूर्वक समय व्यतीत करेंगे। साथ ही आपको अपने करियर में भी लाभ मिलेगा। वहीं आपको किस्मत का साथ मिलेगा। साथ ही आपके अटके हुए कार्य पूरे होंगे। वहीं शादीशुदा लोगों का वैवाहिक जीवन शानदार रहेगा। साथ ही जीवनसाथी का आपको सहयोग प्राप्त होगा। वहीं इस दौरान अविवाहित लोगों को विवाह का प्रस्ताव आ सकता है।