Shani Dev Vakri In Kumbh: ज्योतिष शास्त्र मुताबिक शनि देव एक निश्चित अवधि पर पर वक्री और मार्गी होते हैं। जिसका प्रभाव मानव जीवन और देश- दुनिया पर सीधेतौर पर देखने को मिलता है। आपको बता दें कि कर्मफल दाता शनि देव 30 जून को वक्री अवस्था में प्रवेश कर गए थे और वह नवरात्रि, दशहरा और दिवाली पर भी वक्री अवस्था में ही संचरण करेंगे। आपको बता दें कि शनि देव अपनी मूल त्रिकोण राशि कुंभ में वक्री हुए हैं। वहीं वह 15 नवंबर तक वक्री अवस्था में रहेंगे। जिससे कुछ राशियों का गोल्डन टाइम शुरू होने जा रहा है। साथ ही इन लोगों की धन- संपत्ति में बढ़ोतरी हो सकती है। आइए जानते हैं ये किन राशि के लोग हैं…
मिथुन राशि (Mithun Zodiac)
आप लोगों के लिए शनि देव का वक्री होना लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। क्योंकि शनि देव आपकी राशि से नवम भाव पर वक्री हुए हैं। इसलिए इस दौरान आपको किस्मत का साथ मिल सकता है। साथ ही आप काम- कारोबार के संबंध से यात्रा कर सकते हैं। वहीं इस दौरान आप धार्मिक और मांगलिक कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं। साथ ही आपकी करियर में तरक्की होगी और कारोबारियों के लिए यह लाभ का दौर साबित होगा। आपके कई अधूरे पड़े प्रॉजेक्ट इस वक्त आरंभ हो सकते हैं और आपको इनमें आगे चलकर बड़ा लाभ होगा। वहीं इस दौरान प्रतियोगी छात्रों को किसी परीक्षा में सफलता मिल सकती है।
मेष राशि (Aries Zodiac)
शनि देव का उल्टी चाल चलना मेष राशि के जातकों को अनुकूल साबित हो सकता है। क्योंकि शनि देव आपकी गोचर कुंडली के इनकम और लाभ स्थान पर वक्री हुए हैं। इसलिए इस दौरान आपकी आय में वृद्धि हो सकती है। साथ ही आपकी आय के नए- नए स्त्रोत बन सकते हैं। वहीं शनि देव की कृपा से आपके धन में वृद्धि होती जाएगी और कार्यक्षेत्र में सफलता प्राप्त होने की संभावना है। व्यवसायी लोग लाभ कमा सकते हैं जिससे उन्हें काफी संतुष्टि मिलेगी। आर्थिक स्थिति में उल्लेखनीय सुधार होने की संभावना है। साथ ही इस दौरान आपको निवेश से लाभ मिलेगा। वहीं इस दौरान आपको शेयर बाजार, सट्टा और लॉटरी में लाभ मिल सकता है।
कुंभ राशि (Kumbh Zodiac)
आप लोगों के लिए शनि देव का वक्री होना लाभप्रद साबित हो सकता है। क्योंकि शनि देव आपकी राशि से लग्न भाव पर वक्री हुए हैं। साथ ही उन्होंने शश राजयोग भी बनाया है। इसलिए इस दौरान आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। साथ ही अगर आप नई नौकरी की योजना बना रहे हैं तो इस समय अपनी पसंद की नौकरी मिलने की प्रबल संभावना है। आप धन की बचत कर पाएंगे। वहीं इस अवधि में आपकी सोची हुई योजनाएं सफल होंगी। साथ ही इस समय शादीशुदा लोगों का वैवाहिक जीवन खुशनुमा रहेगा। वहीं इस समय नए प्रॉजेक्ट या डील मिलने की संभावना है। आपका स्वास्थ्य स्थिर रहेगा।