Diwali Puja Vidhi, Laxmi Ganesh Ji Pujan Muhurat,Varat Katha, Shubh Muhurat LIVE Updates: दिवाली का पर्व आज पूरे देश में उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया। इस दिन लोग अपने-अपने घरों को दीपों, रंगोली और फूलों से सजाते हैं। साथ ही माता लक्ष्मी, भगवान गणेश के साथ-साथ कुबेर देवता की पूजा करते हैं। हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल कार्तिक अमावस्या के दिन दिवाली का त्योहार मनाया जाता है। हालांकि इस साल अमावस्या तिथि दोनों दिन पड़ने की वजह से लोगों के बीच असमंजस थी। कई लोग 31 अक्टूबर को, तो कई लोग 1 नवंबर को दिवाली का पर्व मनाएं।

Laxmi Ji Aarti Lyrics In Hindi | Ganesh Ji Aarti Lyrics In Hindi

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, दिवाली की रात माता लक्ष्मी धरती पर भ्रमण करती हैं और वह अपने भक्तों के घर जाकर उन्हें सुख-समृद्धि का वरदान देती हैं। वहीं, ज्योतिषों की मानें तो आज दीवाली बेहद शुभ योग में मनाई जाएगी। ऐसे में आइए जानते हैं लक्ष्मी पूजन का शुभ मुहूर्त, पूजा विधि, व्रत कथा, आरती सहित संपूर्ण जानकारी।

Live Updates
20:45 (IST) 31 Oct 2024
मां लक्ष्मी की आरती

ओम जय लक्ष्मी माता, मैया जय लक्ष्मी माता।

तुमको निशिदिन सेवत, हरि विष्णु विधाता॥

ओम जय लक्ष्मी माता॥

उमा, रमा, ब्रह्माणी, तुम ही जग-माता।

सूर्य-चंद्रमा ध्यावत, नारद ऋषि गाता॥

ओम जय लक्ष्मी माता॥

दुर्गा रुप निरंजनी, सुख सम्पत्ति दाता।

जो कोई तुमको ध्यावत, ऋद्धि-सिद्धि धन पाता॥

ओम जय लक्ष्मी माता॥

तुम पाताल-निवासिनि, तुम ही शुभदाता।

कर्म-प्रभाव-प्रकाशिनी, भवनिधि की त्राता॥

ओम जय लक्ष्मी माता॥

जिस घर में तुम रहतीं, सब सद्गुण आता।

सब सम्भव हो जाता, मन नहीं घबराता॥

ओम जय लक्ष्मी माता॥

तुम बिन यज्ञ न होते, वस्त्र न कोई पाता।

खान-पान का वैभव, सब तुमसे आता॥

ओम जय लक्ष्मी माता॥

शुभ-गुण मंदिर सुंदर, क्षीरोदधि-जाता।

रत्न चतुर्दश तुम बिन, कोई नहीं पाता॥

ओम जय लक्ष्मी माता॥

महालक्ष्मीजी की आरती, जो कोई जन गाता।

उर आनन्द समाता, पाप उतर जाता॥

ओम जय लक्ष्मी माता॥

सब बोलो लक्ष्मी माता की जय, लक्ष्मी नारायण की जय।

19:20 (IST) 31 Oct 2024
पूरे देश में दिवाली का जश्न

रोशनी का त्योहार दिवाली आज पूरे भारत में बड़े उत्साह और जोश के साथ मनाया जा रहा है। हिंदू पंचांग के अनुसार, यह त्योहार हर साल कार्तिक मास की अमावस्या तिथि को भगवान राम के अयोध्या लौटने के उपलक्ष्य में मनाया जाता है।

18:43 (IST) 31 Oct 2024
लक्ष्मी पूजन में ध्यान रखें ये बातें

देशभर में आज दिवाली का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। आज गणेश जी-माता लक्ष्मी के साथ कुबेर भगवान की विधिवत पूजा करने का विधान है। यहां जानिए पूजा कैसे करना है।

Diwali 2024 Mata Laxmi Puja Vidhi: दिवाली पर लक्ष्मी पूजन के लिए मिलेगा बस इतना समय, जान लें शुभ मुहूर्त और मंत्रों के साथ पूजन विधि

18:37 (IST) 31 Oct 2024
दिवाली पर दीपक कहां रखें?

दिवाली के दिन सबसे पहले एक बड़ा दीपक मंदिर में रखें। दूसरा दीपक लक्ष्मी-गणेश जी के सामने। तीसरा दीपक तुलसी जी के पौधे पास और चौथा दीपक घर के मुख्य द्वार पर।

18:34 (IST) 31 Oct 2024
दिवाली पर कैसे करें लक्ष्मी-गणेश की पूजा

हिंदू धर्म में दिवाली का विशेष महत्व होता है और यह हिंदूओं का प्रमुख त्योहारों में से एक है। हिंदू पंचांग के अनुसार, यह पर्व हर साल कार्तिक माह की अमावस्या तिथि को मनाया जाता है। अगर आप भी इस दीपावली पर पूजा करने जा रहे हैं तो मुहूर्त और विधि-विधान का खास ध्यान रखें।

Diwali 2024 Mata Laxmi Ganesh Ji Ki Puja Vidhi, Muhurat: दिवाली पूजा के लिए अभी समय है बाकी, कहीं छूट न जाए कुछ! यहां जानें माता लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजन विधि और मुहूर्त

18:13 (IST) 31 Oct 2024
गणेश जी की आरती

जय गणेश जय गणेश, जय गणेश देवा ।

माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा ॥

एक दंत दयावंत, चार भुजा धारी ।

माथे सिंदूर सोहे, मूसे की सवारी ॥

जय गणेश जय गणेश, जय गणेश देवा ।

माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा ॥

पान चढ़े फल चढ़े, और चढ़े मेवा ।

लड्डुअन का भोग लगे, संत करें सेवा ॥

जय गणेश जय गणेश, जय गणेश देवा ।

माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा ॥

अंधन को आंख देत, कोढ़िन को काया ।

बांझन को पुत्र देत, निर्धन को माया ॥

जय गणेश जय गणेश, जय गणेश देवा ।

माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा ॥

‘सूर’ श्याम शरण आए, सफल कीजे सेवा ।

माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा ॥

जय गणेश जय गणेश, जय गणेश देवा ।

माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा ॥

दीनन की लाज रखो, शंभु सुतकारी ।

कामना को पूर्ण करो, जाऊं बलिहारी ॥

जय गणेश जय गणेश, जय गणेश देवा ।

माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा ॥

17:47 (IST) 31 Oct 2024
लक्ष्मी पूजा का मुहूर्त

प्रदोष काल, वृषभ लग्न और चौघड़िया के हिसाब से लक्ष्मी पूजन के लिए सबसे सर्वश्रेष्ठ मुहूर्त 31 अक्टूबर की शाम को 06:25 से लेकर 7:13 के बीच का समय का है। कुल मिलाकर 48 मिनट का यह मुहूर्त सर्वश्रेष्ठ रहेगा।

17:10 (IST) 31 Oct 2024
दिवाली व्रत कथा

पौराणिक कथा के अनुसार त्रेता युग में भगवान विष्णु के अवतार श्री राम अयोध्या में महाराजा दशरथ के घर प्रकट हुए थे। श्रीराम वहां उनके पुत्र के रूप में रहा करते थे। समय के साथ साथ जब वह बड़े हुए तो उनकी सौतेली मां ने लालचवश श्री राम को 14 साल के वनवास के लिए भेज दिया।

यहां पढ़ें पूरी व्रत कथा – Mata Laxmi Ki Katha in Hindi: इस व्रत कथा के बिना अधूरा है दिवाली व्रत और महालक्ष्मी पूजा, जानें संपूर्ण पौराणिक व्रत कथा

16:34 (IST) 31 Oct 2024
लक्ष्मी पूजा का सर्वश्रेष्ठ मुहूर्त

प्रदोष काल, वृषभ लग्न और चौघड़िया के हिसाब से लक्ष्मी पूजन के लिए सबसे सर्वश्रेष्ठ मुहूर्त 31 अक्टूबर की शाम को 06:25 से लेकर 7:13 के बीच का समय का है। कुल मिलाकर 48 मिनट का यह मुहूर्त सर्वश्रेष्ठ रहेगा।

15:45 (IST) 31 Oct 2024
दिवाली पर करें मां लक्ष्मी के इन मंत्रों का जाप

‘ॐ श्रीं ह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद श्रीं ह्रीं श्री महालक्ष्म्यै नम:’।

‘ॐ ऐं ह्रीं श्रीं महालक्ष्म्यै नम:।’

‘ॐ ऐं क्लीं महालक्ष्म्यै नम:।’

‘ॐ ऐं क्लीं सौ:।’

‘ॐ ऐं ह्रीं श्रीं क्लीं सौं जगत्प्रसूत्यै नम:।’

‘ॐ ह्रीं श्रीं क्रीं क्लीं लक्ष्मी ममगृहे धनं पूरय चिन्ताम् दूरय स्वाहा।’

‘ॐ ऐं श्रीं महालक्ष्म्यै कमल धारिण्यै गरूड़ वाहिन्यै श्रीं ऐं नम:।’

‘ॐ श्रीं च विद्महे अष्ट ह्रीं च धीमहि तन्नो लक्ष्मी-विष्णु प्रचोद्यात।’

14:47 (IST) 31 Oct 2024
गणेश जी की आरती

जय गणेश जय गणेश, जय गणेश देवा ।

माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा ॥

एक दंत दयावंत, चार भुजा धारी ।

माथे सिंदूर सोहे, मूसे की सवारी ॥

जय गणेश जय गणेश, जय गणेश देवा ।

माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा ॥

पान चढ़े फल चढ़े, और चढ़े मेवा ।

लड्डुअन का भोग लगे, संत करें सेवा ॥

जय गणेश जय गणेश, जय गणेश देवा ।

माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा ॥

अंधन को आंख देत, कोढ़िन को काया ।

बांझन को पुत्र देत, निर्धन को माया ॥

जय गणेश जय गणेश, जय गणेश देवा ।

माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा ॥

‘सूर’ श्याम शरण आए, सफल कीजे सेवा ।

माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा ॥

जय गणेश जय गणेश, जय गणेश देवा ।

माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा ॥

दीनन की लाज रखो, शंभु सुतकारी ।

कामना को पूर्ण करो, जाऊं बलिहारी ॥

जय गणेश जय गणेश, जय गणेश देवा ।

माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा ॥

13:58 (IST) 31 Oct 2024
लक्ष्मी माता की पूरी आरती

ओम जय लक्ष्मी माता, मैया जय लक्ष्मी माता।

तुमको निशिदिन सेवत, हरि विष्णु विधाता॥

ओम जय लक्ष्मी माता॥

उमा, रमा, ब्रह्माणी, तुम ही जग-माता, मैय्या तुम ही जग माता।

सूर्य-चंद्रमा ध्यावत, नारद ऋषि गाता॥

ओम जय लक्ष्मी माता॥

दुर्गा रुप निरंजनी, सुख सम्पत्ति दाता, मैय्या सुख संपत्ति पाता।

जो कोई तुमको ध्याता, ऋद्धि-सिद्धि धन पाता॥

ओम जय लक्ष्मी माता॥

तुम पाताल-निवासिनि, तुम ही शुभदाता, मैय्या तुम ही शुभ दाता।

कर्म-प्रभाव-प्रकाशिनी, भवनिधि की त्राता॥

ओम जय लक्ष्मी माता॥

जिस घर में तुम रहतीं, सब सद्गुण आता, मैय्या सब सद्गुण आता।

सब संभव हो जाता, मन नहीं घबराता॥

ओम जय लक्ष्मी माता॥

तुम बिन यज्ञ न होते, वस्त्र न कोई पाता, मैय्या वस्त्र न कोई पाता।

खान-पान का वैभव, सब तुमसे आता॥

ओम जय लक्ष्मी माता॥

11:53 (IST) 31 Oct 2024
दिवाली पूजा सामग्री लिस्ट

मान्यता है कि दिवाली के दिन विधिपूर्वक पूजा-अर्चना करने से माता लक्ष्मी और भगवान गणेश अति प्रसन्न होते हैं। अगर आप भी इस दिवाली माता लक्ष्मी और भगवान गणेश की कृपा पाना चाहते हैं तो इससे पहले पूरी पूजा सामग्री एकत्र कर लें।

लक्ष्मी पूजन की संपूर्ण सामग्री – Diwali 2024 Puja Samagri, Saman List: दिवाली पूजा सामग्री लिस्ट, पूजन के समय लक्ष्मी-गणेश मूर्ति के अलावा लगेगी ये चीजें

11:45 (IST) 31 Oct 2024
दिवाली पर इन राशियों को मिल सकता है लाभ

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, दिवाली पर शनि देव और गुरु ग्रह वक्री अवस्था में रहने वाले हैं, जिससे कुछ राशियों की किस्मत चमक सकती है। साथ ही इन राशियों को आकस्मिक धन लाभ के योग बन रहे हैं।

दिवाली पर गुरु और शनि चलेंगे उल्टी चाल, इन राशियों का शुरू होगा गोल्डन टाइम, करियर और बिजनेस में तरक्की के योग

11:40 (IST) 31 Oct 2024
500 साल बाद दिवाली पर दुर्लभ संयोग

ज्योतिषों के अनुसार, दीवाली पर करीब 500 साल बाद अत्यंत दुर्लभ संयोग बन रहा है। वैदिक ज्योतिष अनुसार शनि देव और गुरु ग्रह दिवाली पर वक्री रहेंगे।

500 साल बाद दिवाली पर बन रहा शनि और गुरु का दुर्लभ संयोग, इन राशियों के शुरू होंगे अच्छे दिन, करियर में तरक्की के साथ अपार धनलाभ के योग

11:14 (IST) 31 Oct 2024
दिवाली पर एकदम फूली फूली पूरियां कैसे बनाएं?

अक्सर लोगों को यह शिकायत रहती है कि कई बार कोशिश करने के बाद भी उनकी पूरी फूली-फूली और सॉफ्ट क्यों नहीं बन पाती। अगर आप भी उनमें से हैं तो नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें।

11:10 (IST) 31 Oct 2024
अपनों को भेजें दिवाली की ये शुभकामनाएं

हर घर में हो उजाला, आए ना रात काली, हर घर में मने खुशियां, हर घर में हो दिवाली। शुभ दिवाली!

आपके घर में लक्ष्मी गणेश का वास हो, जीवन से अंधेरा दूर हो, हर खुशी आपके द्वार पर दस्तक दे,

और आपकी जिंदगी में खुशियों की महफिल सज जाए। दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं!

Happy Diwali 2024: ‘आपके घर में लक्ष्मी गणेश का वास हो, जीवन से’,रोशनी के इस त्योहार में अपनों को भेजें दिवाली की शुभकामनाएं

10:30 (IST) 31 Oct 2024
लक्ष्मी पूजा का सर्वश्रेष्ठ मुहूर्त

प्रदोष काल, वृषभ लग्न और चौघड़िया के हिसाब से लक्ष्मी पूजन के लिए सबसे सर्वश्रेष्ठ मुहूर्त 31 अक्टूबर की शाम को 06:25 से लेकर 7:13 के बीच का समय का है। कुल मिलाकर 48 मिनट का यह मुहूर्त सर्वश्रेष्ठ रहेगा।

10:29 (IST) 31 Oct 2024
दिवाली 2024 पूजा का शुभ मुहूर्त

लक्ष्मी पूजा का निशिता मुहूर्त- 31 अक्टूबर को रात 11 बजकर 39 मिनट से देर रात 12:31 बजे तक है।

प्रदोष काल- 31 अक्टूबर को प्रदोष काल शाम 05 बजकर 36 मिनट लेकर 08 बजकर 11 मिनट तक रहेगा।

वृषभ लग्न – शाम 06 बजकर 25 मिनट से लेकर रात को 08 बजकर 20 मिनट तक रहेगा।

09:48 (IST) 31 Oct 2024
आज मनाया जाएगा दिवाली का पर्व

साल के सबसे बड़े त्योहार में से एक दिवाली आज 31 अक्तूबर 2024 को मनाई जा रही है। हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि को दीपावली मनाई जाती है।

13:10 (IST) 30 Oct 2024
चौघड़िया मुहूर्त

शुभ (उत्तम)*: शाम 04:13 – 05:36

अमृत (सर्वोत्तम)*: शाम 05:36 – रात 07:14

चर (सामान्य)*: रात 07:14 – 08:51

13:09 (IST) 30 Oct 2024
आज मनाई जाएगी छोटी दीवाली

पंचांग के हिसाब से चतुर्दशी तिथि का प्रारंभ 30 अक्तूबर को दोपहर 1 बजकर 16 मिनट से और इस तिथि का समापन 31 अक्तूबर को दोपहर 3 बजकर 53 मिनट पर होगा। बता दें कि छोटी दिवाली का पर्व हमेशा शाम के समय मनाया जाता है। ऐसे में छोटी दिवाली का पर्व आज यानी 30 अक्टूबर 2024 दिन बुधवार को मनाया जाएगा।

13:08 (IST) 30 Oct 2024
छोटी दीवाली 2024

हिंदू पंचांग के अनुसार, कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को छोटी दिवाली मनाया जाता है। छोटी दिवाली को नरक चतुर्दशी के नाम से भी जाना जाता है। दीपावली के पांच दिन के त्योहार में यह धनतेरस के बाद मनाया जाता है।

11:56 (IST) 30 Oct 2024
दिवाली क्यों मनाई जाती है

दिवाली का त्योहार असल में भगवान राम के वापिस अयोध्या आने के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। इसी दिन 14 साल का वनवास बिताने और लंका के राजा रावण को हराने के बाद मां सीता और भगवान लक्ष्मण के साथ भगवान राम की अयोध्या वापसी हुई थी। यह हमें अंधकार पर प्रकाश और बुराई पर अच्छाई की विजय की याद दिलाता है। दिवाली सिर्फ एक त्योहार से कहीं अधिक है, यह जीवन का उत्सव है, जहां हर कोई खुशियां बांटने के लिए इकट्ठा होता है।

11:51 (IST) 30 Oct 2024
दिवाली की तिथि

इस साल अमावस्या तिथि दो दिन होने के कारण दिवाली के दिन लक्ष्मी पूजा की तिथि को लेकर असमंजस है। कई लोगों का मानना है कि दिवाली का पर्व 31 अक्टूबर को, तो कई लोगों को 1 नवंबर को मनाना सही होगा।